जेलेंस्की ने कहा-NATO को रूस से लगता है डर, युद्ध रोकने के लिए किसी भी हालत में पुतिन से होनी चहिए बातचीत
राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने बयान दिया है कि, इस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी हालत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने की जरूरत है।
09:30 AM Mar 22, 2022 IST | Desk Team
रूस और यूक्रेन में जारी भीषण युद्ध का आज 27वां दिन है और अभी भी रूसी सेनाएं यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर रही है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने बयान दिया है कि, इस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी हालत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बिना बातचीत के यह समझ पाना नामुमकिन है की वे युद्ध को रोकने के लिए क्या चाहते हैं।
नाटो को खुलकर बता देना चाहिए की उन्हें रूस से दर लगता है : राष्ट्रपति जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के अलावा नाटो से भी भी सवाल किया है कि, उन्हें साफ करना चाहिए कि वे यूक्रेन को अपने संगठन में शामिल कर पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा नाटो को खुलकर बता देना चाहिए के उन्हें रूस से डर लगता है। जेलेंस्की ने कहा, वह संघर्ष-विराम, रूसी सैनिकों की वापसी और यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी के बदले में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सदस्यता नहीं लेने के विषय पर चर्चा करने को तैयार हैं।
यह हर किसी के लिए एक समझौता है : जेलेंस्की
जेलेंस्की ने यूक्रेन के एक टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा, यह हर किसी के लिए एक समझौता है। पश्चिम के लिए, जो नहीं जानता कि नाटो के संबंध में हमारे साथ क्या करना है। यूक्रेन के लिए, जो सुरक्षा गारंटी चाहता है और रूस के लिए भी, जो नाटो का विस्तार नहीं चाहता है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष-विराम और सुरक्षा गारंटी प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए जाने के बाद ही रूस समर्थित अलगाववादियों के कब्जे वाले क्रीमिया तथा पूर्वी दोनबास क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा करने के लिए तैयार होगा।
Advertisement
Advertisement