Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जेलेंस्की ने 100 अरब डॉलर की डील के बदले मांग ली ये बड़ी चीज, क्या ट्रंप करेंगे सपोर्ट

10:30 AM Aug 19, 2025 IST | Neha Singh
Zelensky-Trump Meeting

Zelensky-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की। व्लादिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ 100 बिलियन डॉलर (8.3 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के अमेरिकी हथियार और 50 बिलियन डॉलर (4.15 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की  ने इस बड़ी डील के बदले ट्रंप से एक बड़ी मांग की है।

Zelensky-Trump Meeting: एक-दो हफ्ते में होगा अंतिम सौदा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि अमेरिका से हथियार के बदले सुरक्षा गारंटी  की मांग की है। इस डील का एक हिस्सा यूक्रेन में ड्रोन निर्माण होगा, जिनमें से कुछ अमेरिका द्वारा खरीदे जाएंगे। व्हाइट हाउस की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस पर अभी चर्चा चल रही है और कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है। अगले एक से डेढ़ हफ्ते में समझौता अंतिम रूप ले लेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव में अमेरिकी भागीदारों के साथ 50 अरब डॉलर का ड्रोन उत्पादन सौदा भी शामिल है।

Advertisement
Zelensky-Trump Meeting

Zelensky-Trump Meeting: क्या बोले ट्रंप ?

जेलेंस्की और ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात से पहले एक प्रस्ताव पैकेज तैयार किया गया। यह पैकेज ट्रंप के अमेरिकी उद्योग के आर्थिक फायदों पर जोर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जब भविष्य की सहायता के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने कहा कि हम कुछ भी मुफ्त में नहीं दे रहे, हम हथियार बेच रहे हैं। दस्तावेज में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि "स्थायी शांति रियायतों और पुतिन को मुफ्त उपहार देने पर आधारित नहीं होगी, बल्कि एक मजबूत सुरक्षा ढांचे पर आधारित होगी जो भविष्य में होने वाली आक्रामकता को रोकेगी।"

युद्ध विराम पर जोर

यूक्रेन ने रूस के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें डोनेट्स्क और लुहान्स्क के कुछ हिस्सों से सैनिक हटाने के बदले वॉर फ्रंटलाइन को स्थिर रखने की बात थी। यूक्रेन ने चेतावनी दी है कि ऐसी रियायतें मास्को को देश में और अंदर तक घुसने का मौका दे सकती हैं। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने वाशिंगटन में जेलेंस्की और ट्रंप के साथ बोलते हुए कहा कि पहले युद्ध विराम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगली बैठक बिना युद्धविराम के हो सकती है।

Vladimir Zelensky

यूक्रेन का दस्तावेज कहता है कि रूस को युद्ध के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए, संभवतः पश्चिमी देशों में रखे गए 300 अरब डॉलर के जमे हुए रूसी संपत्तियों के माध्यम से। दस्तावेज में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि किसी भी प्रतिबंध में ढील तभी दी जानी चाहिए जब मास्को शांति समझौते का पालन करे। ये प्रस्ताव ट्रंप और पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात के कुछ दिन बाद आए, जहां ट्रंप ने 'बड़ी प्रगति' की बात कही, लेकिन युद्ध खत्म करने का कोई समझौता नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- Trump Zelensky Meet: व्हाइट हाउस में बैठक समाप्त, त्रिपक्षीय बैठक से खत्म होगी जंग!

Advertisement
Next Article