W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, दूध-पनीर समेत इन चीजों पर 0% हुआ GST, देखें पूरी लिस्ट

09:11 AM Sep 04, 2025 IST | Neha Singh
मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले  दूध पनीर समेत इन चीजों पर 0  हुआ gst  देखें पूरी लिस्ट
Zero Percent New GST Slab

Zero Percent New GST Slab: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही देश की जनता को दिवाली गिफ्ट दे दिया है। बीते बुधवार को जीएसटी की 56वीं काउंसिल की बैठक हई, जिसमें मिडिल क्लास को राहत देने वाले कई ऐलान किए गए। केंद्र सरकार ने जीएसटी घटाकर छोटे कारोबारियों को समेत आम वर्ग के लोगों को तोहफा दिया है।

New GST Rates: सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत रहेगा GST स्लैब

जीएसटी स्लैब की संख्या घटाकर अब केवल दो कर दी गई है। अब यह 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित रहेगा। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त कर दिया गया है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। बैठक में कुछ ज़रूरी वस्तुओं को टैक्स फ्री कर दिया गया है। रोटी, पनीर और दूध समेत कई जूरूरी चीज़ें अब जीरो जीएसटी हो गई हैं। चलिए जानते हैं किन चीजों पर जीरो प्रतिशत जीएसटी हुआ है।

Zero Percent New GST Slab: खाने और शिक्षा की चींजों पर लगेगा 0 GST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले खाने की जिन चीजों पर 5 से 18 प्रतिशत तक GST लगता था, वे अब GST मुक्त हो गए हैं।

Zero Percent New GST Slab
Zero Percent New GST Slab
  • रेडी-टू-ईट रोटी
  • रेडी-टू-ईट पराठा
  • सभी प्रकार की ब्रेड
  • पिज़्ज़ा
  • पनीर
  • यूएचटी दूध
  • छेना

शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा

  • पेंसिल
  • रबर
  • कटर
  • नोटबुक
  • ग्लोब
  • मानचित्र
  • प्रैक्टिस बुक
  • ग्राफ़ बुक
Zero Percent New GST Slab
Zero Percent New GST Slab

New GST Slab: हानिकारक और लग्जरी वस्तुओं पर लगेगा 40% GST

पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, चबाने वाला तंबाकू, जर्दा, एडेड शुगर, कार्बोनेटेड ड्रिग्स, पर्सनल यूज वाले एयरक्राफ्ट, लग्‍जरी कार और फास्‍ट फूड पर 40 प्रतिशत कर लगेगा। कैसीनो, रेस क्लब, या आईपीएल जैसे खेल आयोजनों में प्रवेश पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसके साथ ही मोटर कारें, रेसिंग कारें और मंहगी लग्जरी कारें खरीदता है, तो उसे 40 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने बताया कि हानिकारक वस्तुओं और लग्जरी चीजों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। बता दें ये जीएसटी की यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

ये भी पढ़ें- New GST Rates: पान मसाला, गुटखा और सिगरेट पर लगेगा 40 प्रतिशत जीएसटी, विमान भी महंगा

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×