Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ZIM vs PAK तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट,संभावित 11 और फैंटसी 11, जानें कौन मारेगा बाजी

08:04 AM Nov 27, 2024 IST | Darshna Khudania

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 28 नवंबर, गुरुवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा | सीरीज का दूसरा वनडे भी क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जहाँ पाकिस्तान ने मेज़बान टीम को काफी बड़े अंतर से हराया |

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था | ये निर्णय उनके लिए गलत साबित हुआ और ज़िम्बाब्वे महज़ 145 रन पर ध्वस्त हो गई | ज़िम्बाब्वे की ओर से डायोन मायर्स और सीन विलियम्स 33 और 31 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे | 

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया | ओपनिंग करने उतरे सैम अयूब ने शानदार शतक जड़ा और 62 गेंदों में कुल 112 रन बनाये | अयूब ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और तीन छक्के लगाए | इस पारी के साथ ही आयूब वनडे में इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए है | 

Advertisement

पिच रिपोर्ट 

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज़ो के लिए बेहतर साबित होगी | इस पिच पर अब तक कुल 93 मैच खेले गए है | यहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 39 मैच जीते गए है वही पहले गेंदबाज़ी करते हुए 49 मैच जीते गए है | जो भी टीम टॉस जीते उसे पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए | 

ZIM vs PAK हेड टू हेड 

पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे 64 बार एक दूसरे के विरुद्ध खेल चुके है जिसमें से  पाकिस्तान 55 बार जीती है वही ज़िम्बाब्वे 6 बार | एक मुकाबला ड्रा रहा वही दो का कोई नतीजा नहीं निकला| 

ज़िम्बाब्वे vs पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 

ज़िम्बाब्वे :

जॉयलॉर्ड गम्बी, डायोन मायर्स, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा, तादिवानाशे मरुमानी (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, फ़राज़ अकरम, ट्रेवर ग्वंडू

पाकिस्तान:

सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), आगा सलमान, इरफान नियाजी, आमिर जमाल, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

मैच की फैंटसी 11  

मोहम्मद रिज़वान (उप कप्तान), तादिवानाशे मरुमानी, सईम अयूब, क्रेग एर्विन, अब्दुल्ला शफीक,डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा, आगा सलमान (कप्तान), हरिस रउफ, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, अबरार अहमद

Advertisement
Next Article