Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को तीसरा टी20 मुकाबले में 10 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

म्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का कल तीसरा मुकाबला खेला गया जहाँ जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 10 रन से हराया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज भी अपने नाम की। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 156 रन बनाया जिसमे रयान बर्ल ने 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए तूफानी पारी खेली और महज़ 28 गेंदों पर 54 रन बनाए।

05:27 PM Aug 03, 2022 IST | Desk Team

म्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का कल तीसरा मुकाबला खेला गया जहाँ जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 10 रन से हराया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज भी अपने नाम की। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 156 रन बनाया जिसमे रयान बर्ल ने 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए तूफानी पारी खेली और महज़ 28 गेंदों पर 54 रन बनाए।

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का कल तीसरा मुकाबला खेला गया जहाँ जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 10 रन से हराया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज भी अपने नाम की।  मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 156 रन बनाया जिसमे रयान बर्ल ने 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए तूफानी पारी खेली और महज़ 28 गेंदों पर 54 रन बनाए।

Advertisement

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रैग अरविने ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और 13 ओवर में 67 रन पर ऊपर के 6 बल्लेबाज़ पवेलियन जा चुके थे। इसके बाद क्रीज़ पर थे रयान बर्ल और एल जोंग्वे। दोनों बल्लेबाज़ों ने अंत के ओवर में तूफानी पारी खेली और टीम को मुश्किल परिस्थिति में से निकाला। रयान ने 15वां ओवर डालने आए नासूम अहमद को रडार पर लेते हुए उनके एक ही ओवर में 34 रन कूट दिए। रयान ने इस ओवर की पहली 4 गेंदों को बॉउंड्री के बहार छक्के लगाए उसके बाद पांचवी गेंद पर 4 रन उसके बाद अंतिम गेंद पर बी चक्का लगा ओवर में कुल 34 रन बटोरे। इसके बाद 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगा कर रेयान ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रेयान ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके लगाए। जोंग्वे ने भी 20 गेंदों पर 35 रन की शानदार पारी खेली। जोंग्वे ने पानी पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ 19 ओवर में हसन महमूद का शिकार होगये। लेकिन आउट होने से पहले दोनों बल्लेबाज़ों ने दर्शको का शानदार बल्लेबाज़ी से मनोरंजन किया।

इसके बाद 157 रन चेस करने उतरी बांग्लादेश की टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10 ओवर में 66 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद महमुदुल्ला और अफीफ हुसैन ने मिलकर 39 रन की साझेदारी की और स्कोर को 100 रन के करीब ले गए। लेकिन 15वा ओवर करने आए ब्रैड इवांस ने सेट बल्लेबाज़ महमुदुल्ला को विकेट कीपर के हाथो कैच करा बांग्लादेश को पांचवा झटका दिया और इसकी अगली ही गेंद पर कप्तान मोसाद्देक हुसैन को आउट कर छठा झटका दिया। महमुदुल्ला ने 27 बॉल पर 27 रन बनाए। अंतिम दो ओवर में बांग्ला देश को जीत के लिए 26 रन की जरुरत थी। क्रीज़ पर मेहँदी हसन 15 बॉल पर 21 रन और अफीफ हुसैन 20 बॉल पर 30 रन बना कर खेल रह थे। लेकिन 19वे ओवर की तीसरी गेंद पर मेहँदी हसन आउट हो गए और इस ओवर में सिर्फ 7 आए ।


Advertisement
Next Article