Donald Trump के आगे नतमस्तक हुआ Zimbabwe, अमेरिका से हटा दिए सारे टैक्स
जिम्बाब्वे का बड़ा फैसला, अमेरिकी सामानों पर से टैरिफ हटाए
जिम्बाब्वे ने अमेरिकी सामानों पर लगाए गए सभी टैरिफ हटा लिए हैं, जिससे दुनिया भर में हलचल मच गई है। राष्ट्रपति मनांगाग्वा का यह कदम ट्रंप के साथ संबंध सुधारने की कोशिश माना जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे जिम्बाब्वे को आर्थिक लाभ नहीं होगा। कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी ट्रंप की टैरिफ नीति को नुकसानदायक बताया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को पूरी दुनिया को झटका दे दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाकर दुनिया में हलचल पैदा कर दी है। अब इसका असर पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। इस बीच जिम्बाब्वे डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के आगे नतमस्तक हो गया है। जिम्बाब्वे ने अमेरिका से सारे टैरिफ हटा लिये हैं। दबाव में आकर जिम्बाब्वे ने अमेरिकी सामानों पर लगाए गए टैरिफ को हटा लिया है।
ट्रंप से अच्छे संबंध बनाने में जुटा जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर लगाए गए टैरिफ हटा दिए हैं। उनके इस फैसले से दुनिया भर के लोग हैरान हैं। ट्रंप ने जिम्बाब्वे के सामानों पर 18% टैरिफ लगाया है। इसके बाद जिम्बाब्वे का यह बड़ा फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से जिम्बाब्वे को कोई बड़ा आर्थिक लाभ नहीं होगा। सरकारी नीतियों के आलोचक और पत्रकार होपवेल चिनोनो ने कहा कि यह सब ट्रंप को खुश करने की कोशिश है।
मनांगाग्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इस कदम से अमेरिका से आयात बढ़ेगा और हमारे देश के निर्यात को अमेरिका तक पहुंचने में मदद मिलेगी।”
The principle of reciprocal tariffs, as a tool for safeguarding domestic employment and industrial sectors, holds merit. However, the Republic of Zimbabwe maintains a policy of fostering amicable relations with all nations, and cultivating adversarial relationships with none.
In…
— President of Zimbabwe (@edmnangagwa) April 5, 2025
अमेरिका के लिए भी नुकसानदायक है ट्रंप की नीति- कनाडा
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है क ट्रंप की ये टैरिफ नीति ने सिर्फ कनाडा और विश्व के लिए बल्कि खुद अमेरिका के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि इस फैसले से अमेरिका और अमीर बनेगा, लेकिन दुनियाभर के बाजारों की हालत खराब होती जा रही है।
अमेरिका में 1200 जगहों पर ‘Hands Off’ प्रोटेस्ट, Donald Trump पर फूटा लोगों का गुस्सा