तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे की शानदार जीत, पाकिस्तान को 2 विकेट से मात
तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे की रोमांचक जीत, पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया
पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच चल रहे टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुलावायो में खेला गया। पहले मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने एक तरफा तरीके से अपने नाम किया था। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब पाकिस्तान के लिए अगला लक्ष्य था कि दूसरा मुकाबला जीत सीरीज पर कब्जा किया जाए। हुआ भी ऐसा ही, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज सूफीयान मुकाम ने कमाल की गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे की टीम को सिर्फ 57 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
सूफियान मुकीम की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को सिर्फ 57 रन पर ऑल आउट कर दिया। मुकीम ने 5 विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 5.3 ओवर में ही चेज कर दिया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत पाकिस्तान की नजर सीरीज जीतने पर थी। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान की टीम के मनसूबों पर पानी फेरने का काम किया। दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 132 रन बनाए।
जवाब में दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने कड़ी टक्कर दिखाई। पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने 1 गेंद रहते जीत हासिल की। जिम्बाब्वे के तरफ से ब्रायन बेनेट ने 43 रन बनाए। पाकिस्तान के तरफ से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।