Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जिओ धमाका लाया तीन बड़ी नयी खुशखबरी

NULL

03:33 PM Jun 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

जिओ एक बार फिर अपने चाहने वाले ग्राहको के लिए लेकर आया है नयी खुशखबरी और इसी के साथ ढेरो सारे सरप्राइज और तीन नई खुशखबरी ग्राहको के लिए जिससे की आप भी जिओ की नई सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। पहली यह खबर सामने आई की आप जिओ ने इंटरनेट की स्पीड के मामले में 19.12एमबीपीएस का नया रिकॉर्ड बनाकर बाकि सभी कंपनियों को पीछे छोड़ा और बाजी मार ले गया ।

Advertisement

जिओ ने इस बार फिर अपना एक नया रिकॉर्ड बनया और बाकी सभी कंपनियों से आगे निकलते हुए जिओ ने डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में यह अपना ही 18.48 एमबीपीएस का रिकॉर्ड तोड़कर फिर एक बार नया रिकॉर्ड बनाया है जो कि एक बार जिओ को फिर ऊँचाईयों पर ले गया है।

इस साल 2017 में दिवाली के आस-पास एक बार रिलायंस जिओ फिर अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करेगी जिसका सभी लोगों को बेसब्री  से इंतजार है। क्या आप जानते है इस बार जिओ का धमकेदार ऑफर में जियो 500 रुपय में 100 जीबी डेटा का ऑफर दे सकती है और बाजार में भी प्राइस और डेटा वाला ऑफर शुरु कर सकती है। जिसका फायदा अब ग्राहको को भी हो सकता है। जिओ कंपनी ने अपने ग्राहको के लिए कम दाम में फीचर फोन लॉन्च करने की सोच रहे हैं ताकि जिओ इस फीचर को 1500 रुपये तक के अन्दर ला सकता है।

Advertisement
Next Article