कस्टमर की रिक्वेस्ट पर Zomato के डिलीवरी बॉय ने अपनी सुरीली आवाज में गाया गाना, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक डिलीवरी बॉय के गाने का है।
09:16 AM Aug 18, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक डिलीवरी बॉय के गाने का है। जोमेटो के डिलीवरी बॉय ने चितचोर फिल्म का गोरी तेरा गांवा बड़ा प्यारा….. अपने कस्टमर की रिक्वेस्ट पर गाया है। इस वीडियो को उस कस्टमर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद तो वह छा गया।
Advertisement
यह मामला गुवाहाटी का है जहां के स्थानीय निवासी अनिर्बन चक्रवर्ती के घर जोमेटा का यह डिलीवरी बॉय खाना डिलीवर करने गया था। जब अनिर्बन अपना ऑर्डर दे रहा था तो उस समय उसने डिलीवरी बाॅय का प्रोफाइल देख लिया था और उसमें लिखा था कि उसे गाना बहुत पसंद और सिंगर बनना चाहता है।
जब अनिर्बन के घर डिलीवरी बॉय पहुंचा तो उन्होंने उससे रिक्वेस्ट की वह एक गाना गाएं। उसके बाद अनिर्बन ने उस डिलीवरी बॉय के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जोमेटो में काम कर रहे इस लड़के का नाम प्रांजित होलोई है और वह गुवाहाटी का रहने वाला है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में अनिर्बन ने लिखा, प्रेजेंटिंग प्रांजित होलोई….मैंने एप पर देखा कि वो सिंगर बनना चाहते हैं। मैंने प्लान किया उनसे गाना गवाने का। वो काफी अच्छा गाता है, वीडियो शेयर कर रहा हूं। मैं अपील करता हूं कि सब देखें और सराहें ताकि वो अपने सपने पूरे कर सके।
प्रांजित का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और उनकी आवाज सच में बेहद सुरीली है। प्रांजित की सुरीली आवाज का वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने सुन लिया है।
पश्चिम बंगाल की रानू को भी सोशल मीडिया के जरिए ही पहचान मिली है। रेलवे स्टेशन पर रानू ने लता मंगेशकर का एक गाना गाया जो वायरल हुआ था। उस वीडियो के बाद रानू की जिंदगी ही बदल गई।
Advertisement