Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शेयर बाजार में छाया Zomato, नए साल पर मिले सबसे ज्यादा Orders

10:44 AM Jan 03, 2024 IST | Nisha Pathak

Zomato Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी गई। लेक‍िन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयर में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार सुबह जोमैटो का शेयर 126.55 रुपये पर खुला और कारोबारी सत्र के दौरान यह चढ़कर 129.20 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह जोमैटो के शेयर में आज 3 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी देखी गई। आइए इस बारे में जानते हैं।

HIGHLIGHTS

नए साल पर हुआ बदलाव

Advertisement

Zomato के शेयर में यह तेजी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की तरफ से प्रमुख बाजारों में जरूरी प्लेटफॉर्म फीस को 3 रुपये से बढ़ाकर चार रुपये प्रति ऑर्डर करने के बाद देखी जा रही है। इस बदलाव को 1 जनवरी से लागू कर द‍िया गया है। नए साल की पूर्व संध्या पर जोमैटो ने कुछ बाजारों में प्लेटफॉर्म फी को अस्थायी रूप से 9 रुपये प्रति ऑर्डर तक बढ़ा दिया था। पिछले साल अगस्त में जोमैटो ने प्रॉफ‍िट बढ़ाने और प्‍लेटफॉर्म को लाभदायक बनने के लिए 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क लगाया था। इसे बाद में बढ़ाकर तीन रुपये कर दिया गया था।

मिले सबसे ज्यादा ऑर्डर

1 जनवरी से इसमें फिर से इजाफा कर द‍िया गया और बढ़ाकर चार रुपये कर दिया। नया प्लेटफॉर्म फी जोमैटो गोल्ड समेत सभी कस्‍टमर पर लगाया गया है। जोमैटो और उसके क्‍व‍िक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट में पिछले सालों की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं। जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पोस्ट में ल‍िखा, 'हमने नए साल की पूर्व संध्या पर करीब उतने ही ऑर्डर ड‍िलीवर क‍िये ज‍ितने साल 2015, 16, 17, 18, 19, 20 को मिलाकर किए थे. भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Stocks का हाल

मंगलवार के कारोबारी सत्र में जोमैटो के शेयर ने 129.20 रुपये का हाई लेवल टच क‍िया। शेयर के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 131.75 रुपये है। वहीं लो लेवल 44.35 रुपये है। एक द‍िन पहले शेयर सोमवार को 124.50 रुपये पर बंद हुआ था और मंगलवार सुबह यह 126.55 रुपये पर ओपन हुआ था।

`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article