Zomato वाला 'सोनू' कौन है,जिसकी Smile के हर जगह हो रहे है चर्चे
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो कोई फनी नहीं है। बल्कि एक ऐसी वीडियो है
11:32 AM Feb 29, 2020 IST | Desk Team
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो कोई फनी नहीं है। बल्कि एक ऐसी वीडियो है जिसमें एक लड़का स्माइल कर रहा है और इनकी हंसी पर लोगों ने अपनी जान छिड़क दी है। फिलहाल तो जोमैटो का ये डिलीवरी बॉय इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है। इस बीच दिलचस्प बात यह है कि लड़के की फोटो जोमैटो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बतौर डीपी लगाई है।
यहां देखें वीडियो
Advertisement
ये लड़का कौन है?
टिकटॉक यूजर दानिश अंसारी ने इस डिलीवरी बॉय का पहला वीडियो रिकॉर्ड किया था,जिसके बाद से लोग इस लड़के के फैन हो गए। अब ये लड़का भाई कौन है? बता दें कि इन शख्स का नाम सोनू है।
लोग मासूमियत पर हुए फिदा
वीडियो में सोनू ने बताया है कि वो 12 घंटे काम करता है। इसके लिए उन्हें इंसेंटिव भी मिलता है जो करीब 350 रुपए है। दानिश ने सोनू से यह भी पूछा कि कुछ खाने को मिलता है,तो उसने कहा कि हां जो ऑर्डर कैंसिल हो जाता है वो अपने खाने के लिए हो जाता है। इतना ही नहीं सोनू ने यह भी बताया कि कंपनी से किसी बात की कोई भी परेशानी नहीं है। कंपनी पैसा और खाना दोनों ही चीजें समय पर देती है।
अब सोनू की वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी तरह-तरह की प्रतिकियाएं दे रहे हैं। कई सारे लोग सोनू की क्यूट स्माइल की बात कर रहे हैं तो इनमें से कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो जोमैटो से सभी राइडर्स की सैलरी बढ़ाने को बोल रहे हैं।
मीम्म नहीं बने ऐसा हो नहीं सकता
इस स्माइल पर भी मीम्स ना बनें,भला ये कैसे हो सकता है?
Advertisement