Zomato Job Offer: 20 लाख रुपये जमा करके 1 साल फ्री में करना होगा काम, आखिर क्या है मामला?
Zomato Job Offer: जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने एक अनोखा जॉब ऑफर दे रहे हैं…
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने एक अनोखा जॉब ऑफर दे रहे हैं
इस जॉब ऑफर में, चुने गए व्यक्ति को पहले साल 20 लाख रुपये जमा करने होंगे
यह राशि फीडिंग इंडिया नामक गैर-लाभकारी संस्था को दान की जाएगी
इसके बदले, कंपनी उम्मीदवार की पसंद के किसी चैरिटी को 50 लाख रुपये का योगदान देगी
इस जॉब ऑफर के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर @deepindergoyal नाम के अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई
पोस्ट में लिखा था कि जोमैटो एक ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ की तलाश कर रहा है
पद का विवरण था- ‘‘जो जोमैटो और उसकी शाखाओं के भविष्य के निर्माण के लिए कुछ भी कर सके’’
दीपिंदर गोयल ने दावा किया कि यह भूमिका टॉप मैनेजमेंट स्कूल से मिलने वाली डिग्री से 10 गुना अधिक सीखने का अवसर प्रदान करेगी
यह जॉब ऑफर न केवल काम बल्कि सामाजिक योगदान की भी प्रेरणा देती है