Viral News: जोमैटो ने भेजी बिना चीनी की चाय! शिकायत करने पर कस्टमर केयर ने लिखी ऐसी बात, चैट वायरल
Zomato ने भेजी बिना चीनी की चाय, कस्टमर केयर का जवाब हुआ वायरल
भारत में लोगों के दिन की शुरुआत ही चाय के साथ होती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक आपको चाय के दीवाने भारत के हर कोने में मिल जाएंगे। चाय भी लोगों को अलग अलग तरह की पसंद होती है। किसी को ज्यादा शक्कर वाली तो किसी को कम शक्कर वाली। लेकिन ज़रा सोचिए अगर आपकी चाय में शक्कर ही न हो, तो क्या आप चाय पी पाएंगे। शायद नहीं, क्योंकि बिना शक्कर की चाय का स्वाद किसी को अच्छा नहीं लगेगा। मगर सोशल मीडिया पर इस समय बिना चीनी वाली चाय से जुड़ा मुद्दा काफी सुर्खियों में है। दरअसल एक शख्स जोमैटो से चाय ऑर्डर करता है लेकिन उसकी चाय में चीनी नहीं होती। बस फिर क्या वो कंपनी के कस्टमर केयर पर इसकी शिकायत करता है, पर जवाब में उसे जो मिलता है वो काफी अजीब होता है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
वायरल पोस्ट में क्या दिखा?
दरअसल यूट्यूबर ईशान शर्मा ने हाल में एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने जोमैटो से गुड़ वाली चाय ऑर्डर किया था। लेकिन ऑर्डर से आई चाय में गुड़ नहीं था और वो फीकी थी। बीना गुड़ की चाय ईशान से पी नहीं गई। ऐसे में यूट्यूबर ने जोमैटो के कस्टमर केयर सर्विस से बात की और उन्हें बताया की चाय मीठी नहीं है और वो इसे नहीं पी सकते। इस बात पर कस्टमर केयर सर्विस से जवाब आया की, “आप चाय पी लिजिए, हम गुड़ का पैसा रिफंड कर देंगे जो कि 6 रुपए है”। ईशान फिर कहते हैं कि वो यह चाय नहीं पी सकते, मगर इस बार भी कस्टमर केयर सर्विस से मजेदार जवाब ही आता है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
Source: @Ishansharma7390 (x)
इस वायरल चैट का स्क्रीनशॉट @Ishansharma7390 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा हैं, “ज़ोमैटो का पूकी चैट सपोर्ट”। सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जौमेटो हमेशा से ही ऐसा काम करता है”। वहीं दूसरे ने यूजर लिखा, “इनका पूकी सपोर्ट ऐसा ही है”। इसके अलावा बहुत से लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।