Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Zomato के 'Ghar Ka Khana' के ट्वीट की तर्ज पर आई नामी कंपनियों के ट्वीट्स की बाढ़

फूड डिलिवरी ऐप्‍स आने के बाद से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव देखें गए हैं। खासकर शहरों में रह रहे लोगों में तो इनका क्रेस सिर चढ़ कर बोल रहा है।

01:16 PM Jul 08, 2019 IST | Desk Team

फूड डिलिवरी ऐप्‍स आने के बाद से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव देखें गए हैं। खासकर शहरों में रह रहे लोगों में तो इनका क्रेस सिर चढ़ कर बोल रहा है।

फूड डिलिवरी  ऐप्‍स आने के बाद से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव  देखें गए हैं। खासकर शहरों में रह रहे लोगों में तो इनका क्रेस सिर चढ़ कर बोल रहा है। आलम यह है कि अब लोगों को ‘घर का खाना’ खाना पसंद ही नहीं है। क्योंकि अब वह ऑनलाइन ऑर्डर ज्यादा करते हैं।खैर, वैसे देखा जाए तो फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म कंपनी जोमैटो  भारत में अक्सर डिलीवरी ब्वॉयज की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन इन दिनों वह अपनी कंपनी के ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। जिसमें कंपनी ने लोगों को घर का खाना खाने की सलाह दी है। बता दें कि यह ट्वीट कंपनी ने 3 जुलाई के दिन किया था। Guys, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए…
Advertisement
यहां पढ़े ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/ZomatoIN/status/1146337153674174465
कंपनी द्घारा इस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरीं है। इतना ही नहीं कई सारी बड़ी कंपनियों ने तो जोमैटो  के इस ट्वीट को कॉपी करके उसी तर्ज पर ट्वीट कर दिया है। इनमें कई नमी कंपनियां शामिल है जैसे YouTube, Mobikwik, TVF, Amazon Prime आदि। इन कंपनियों के ट्वीट के बाद जोमैटो ने फिर से ट्विटर पर कंपनियों पर निशाना साधते हुए लिखा “Guys, कभी कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए।
 

जोमैटो  ने फिर मारा चौका

यूट्यूब ने ट्वीट किया दोस्तों कभी कभी रात के 3 बजे फोन को साइड पर रख के सो भी जाना चाहिए। इसका मतलब वायरल ट्वीट से कहीं ज्यादा वायरल ट्वीट थ्रेड में तबदील हो चुका है,लेकिन इस बीच जोमैटो ने फिर मौके पर चौका मार लिया है। 
वही डाबर हाजमोला ने ट्वीट को कॉपी करते हुए लिखा, ”Guys, ”कभी कभी कुछ बातें ना हजम कर लेना चाहिए”
इसके बाद मोबिक्विक ने भी जोमैटो के ट्वीट पर लिखा, ”Guys, कभी कभी क्यू में लगके भी इलेक्ट्रिसिटी बिल पे कर देना चाहिए”
इसके बाद टीवीएफ ने ट्वीट को कॉपी करके कहा,Guys, कभी कभी घर पे टवी भी देख लेना चाहिए।
 
ट्वीट्स की बारिश तो अब शुरू हुई है। क्योकि मामला भाई सोशल मीडिया का है। तो कोई भला कैसे चुप बैठने वाला है। आप भी देखें कुछ मजेदार ट्वीट। 
Advertisement
Next Article