W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zubeen Garg Death Case: Zubeen Garg की मौत मामले में SIT का बड़ा एक्शन, म्यूजिशियन Shekhar Jyoti Goswami से की पूछताछ

12:43 PM Sep 26, 2025 IST | Anjali Dahiya
zubeen garg death case  zubeen garg की मौत मामले में sit का बड़ा एक्शन  म्यूजिशियन shekhar jyoti goswami से की पूछताछ
Zubeen Garg Death Case
Advertisement
Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम सरकार द्वारा गठित एसआईटी जांच कर रही है। अब इस जांच में संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है। शेखर ज्योति गोस्वामी को उसी दिन हिरासत में लिया गया था, जिस दिन एसआईटी ने पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के आवासों पर छापा मारा था। जानिए आखिर है कौन शेखर ज्योति गोस्वामी?
Advertisement

Zubeen Garg Death Case

Zubeen Garg की मौत मामले में SIT का बड़ा एक्शन

Zubeen Garg Death Case
Zubeen Garg Death Case

असम पुलिस के विशेष जाँच दल (एसआईटी) ने गायक ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया है। पीटीआई के अनुसार, शेखर ज्योति गोस्वामी सिंगापुर में उसी नौका पर सवार थे जब प्रसिद्ध गायक ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। ज़ुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर, 2025 को, कथित तौर पर एक नौका यात्रा के दौरान स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था। वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने के लिए सिंगापुर में थे। बाद में उनका पार्थिव शरीर असम वापस लाया गया, जहाँ उनके अंतिम संस्कार के दिन उनका दूसरा पोस्टमार्टम किया गया।

एसआईटी ने ज़ुबीन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत सहित अन्य प्रमुख हस्तियों के घरों पर भी छापेमारी की, दोनों ही जाँचकर्ताओं की जाँच के दायरे में हैं। सिद्धार्थ शर्मा के आवास पर छापेमारी के दौरान, प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई, जिसमें अधिकारियों ने कथित तौर पर अशांति फैलाने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

कौन हैं Shekhar Jyoti Goswami?

Zubeen Garg Death Case
Zubeen Garg Death Case

शेखर ज्योति गोस्वामी कथित तौर पर एक ड्रमर हैं, जो सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान भी जुबीन गर्ग के साथ उनके अंतिम वक्त में भी थे। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेखर ज्योति गोस्वामी लंबे समय से जुबीन गर्ग के बैंडमेट थे। हालांकि, संगीतकार के इंस्टाग्राम बायो में उन्हें साउंड इंजीनियर, संगीत निर्माता, अरेंजर, संगीतकार, कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बताया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि संगीतकार को क्यों हिरासत में लिया गया।

स्कूबा डाइविंग करते हुई थी सिंगर की मौत

Zubeen Garg Death Case
Zubeen Garg Death Case

बता दें कि जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी। मंगलवार को, असम के ‘पसंदीदा रॉकस्टार’ का राजकीय सम्मान और 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी मृत्यु में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को खारिज करने के लिए दूसरा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद, गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Also Read: Diljit Dosanjh News: Diljit Dosanjh की ‘Amar Singh Chamkila’ हुए Emmy Awards के लिए नॉमिनेट, सिंगर ने ख़ुशी की जाहिर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×