अक्षय तृतीया पर धन की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी को करें अर्पित ये खास चीज चमक जाएगी आपकी किस्मत
3 मई 2022 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनायी जाने वाली इस अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है।
09:05 AM May 02, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
3 मई 2022 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनायी जाने वाली इस अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया का दिन सालभर की शुभ तिथियों की श्रेणी में आता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन से त्रेता युग का आरंभ हुआ था, भगवान परशुराम का अवतार भी इसी दिन हुआ।
इस दिन किसी भी कार्य को करने के लिए पंचांग देखने या मुहूर्त निकलवाने की आवश्यकता नहीं होती। अक्षय तृतीया के दिन किया गया कार्य अक्षय रहता है, उसका कभी ह्रास नहीं होता।
अक्षय-तृतीया स्वर्ण, आभूषण, वाहन, या कोई भी नई वस्तु खरीदना आपके जीवन में धन समृद्धि की वृद्धि करेगा। चन्द्रमां शुक्र की उच्चता के प्रभाव से इस बार अक्षय तृतीया पर किए गए सभी शुभ मंगलकार्य आपको कई गुना शुभ फल प्रदान करेंगे।
इस दिन आप धन के भंडारे भरने के लिए ये खास उपाय जरुर करें।
यदि आप शुभ मुहूर्त पर ओम श्रीम श्रीये नमः मंत्र का 5 से 11 माला जाप करते हैं तो इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
अक्षय तृतीया के दिन 108 मखानों की माला बनाएं और मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इस उपाय को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाएगी और आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी करेगीं।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत – 3 मई सुबह 5:18 मिनट पर
अक्षय तृतीया तिथि की समापन – 4 मई सुबह 7:32 मिनट तक
Advertisement