For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब सीआईएसएफ के हवाले होगी भाखड़ा डैम की सुरक्षा, हरियाणा को मिलेगा 10,300 क्यूसेक पानी

भाखड़ा डैम की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती

01:37 AM May 22, 2025 IST | Aishwarya Raj

भाखड़ा डैम की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती

अब सीआईएसएफ के हवाले होगी भाखड़ा डैम की सुरक्षा  हरियाणा को मिलेगा 10 300 क्यूसेक पानी

भाखड़ा डैम की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इसकी जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को सौंप दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के अनुरोध को स्वीकार करते हुए CISF के 296 कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी है। वहीं दूसरी ओर, हरियाणा को लंबे समय से चले आ रहे जल संकट से राहत मिलने जा रही है, क्योंकि BBMB ने 21 मई से 10,300 क्यूसेक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के नाम पर भाखड़ा और नंगल डैम को घेरने और BBMB अधिकारियों को काम से रोकने की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को केंद्रीय बलों के हवाले करने का निर्णय लिया गया है।

सीआईएसएफ को मिली जिम्मेदारी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

सीआईएसएफ को मिली जिम्मेदारी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

BBMB द्वारा सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता के बाद गृह मंत्रालय ने 19 मई 2025 को CISF की 296 पदों की यूनिट को हरी झंडी दे दी। इस फैसले के तहत CISF ने BBMB को पत्र भेजकर चालू वित्त वर्ष के लिए 8.59 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा है, साथ ही आवास और परिवहन की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। हाल ही में पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के नाम पर भाखड़ा और नंगल डैम को घेरने और BBMB अधिकारियों को काम से रोकने की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को केंद्रीय बलों के हवाले करने का निर्णय लिया गया है।

हरियाणा को 22 मई शाम तक मिलेगा पूरा जल आवंटन

हरियाणा को 22 मई शाम तक मिलेगा पूरा जल आवंटन

BBMB ने 21 मई को हरियाणा के लिए 10,300 क्यूसेक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की, जो 22 मई की शाम तक पहुंच जाएगा। इससे पहले हरियाणा को केवल 5,500 क्यूसेक पानी मिल रहा था, जिसे बुधवार दोपहर 1:30 बजे से हर घंटे 100 क्यूसेक बढ़ाकर निर्धारित मात्रा तक पहुंचाया गया।

72 घंटे में 5 चोटियों पर चढ़ी CISF की पहली महिला अधिकारी, रचा इतिहास

दो महीने से जल संकट झेल रहा था हरियाणा

हरियाणा में बीते दो महीनों से पेयजल संकट जारी था। पंजाब सरकार की तरफ से महज 4,000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा था। जब BBMB ने अतिरिक्त पानी देने का प्रयास किया तो पंजाब सरकार ने डैम पर पुलिस बल तैनात कर विरोध जताया। हालांकि, 20 मई को पिछले साल का जल आवंटन समाप्त हो गया, और 21 मई से नया आवंटन लागू हो गया है। पंजाब को भी अब इस पर कोई आपत्ति नहीं है, जिससे हरियाणा को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×