अमरनाथ यात्रा से पहले पहलगाम हमला, यात्रियों को डराने की कोशिश, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
पहलगाम में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। हमले की योजना आतंकवादियों ने पहले से बनाई थी. पिछले कुछ दिनों में ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से इस घाटी की रेकी की होगी। जिसके आधार पर आतंकवादियों ने ऐसा हमला किया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह हमला कैसे हुआ, क्या यह सब प्लानिंग के तहत किया गया था? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने पूरे इलाके की रेकी कर रखी थी। हमले को अंजाम देने वाले लोगों को यह भी पता था कि पहलगाम शहर से हमले वाली जगह 6 से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में वहां मोबाइल नेटवर्क की परेशानी होती है और सेना को भी बैकअप पहुंचाने में वक्त लगेगा। ये सब देखकर आतंकवादियों ने प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया।
ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने के लिए वहां के लोकल से मदद ली गई। हालांकी इस हमले की जिम्मेदरी TRF और लश्कर संगठन ने ली है। वहीं इस घटना के बाद भारतीय सेना लगातार सर्च अभियान चला रही है। आज सुबह सुबह दो आतंकवादियों को उरी में घुसपैठ के दौरान मारा गिराया गया। हालांकि कुछ खबरे निकल कर आ रही है कि पिछले कुछ दिनों में ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से इस घाटी की रेकी की होगी। जिसके आधार पर आतंकवादियों ने ऐसा हमला किया।
बता दें कि 3 जुलाई से 9 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। बीते दिन पहलगाम में हुए हमले में लोगों से उनका धर्म पूछकर मारा गया, ऐसे में हिंदुओं का सबसे कठिन धार्मिक यात्रा जुलाई में शुरू हो गई, इससे पहले हमले की दहशत से लोगों में भय का माहौल है। सरकार के लिए चैलेंज बना हुआ है, ऐसे हालात में अमरनाथ यात्रा शुरू होना अपने आप में एक चैलेंज बना हुआ है। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है।
जम्मू-कश्मीर CMO ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
“कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूँ। निर्दोष नागरिकों के… pic.twitter.com/bQgbJIifrw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
जम्मू सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान
जम्मू सरकार ने ट्वीट किया, “कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूँ। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ़ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं। कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।”
पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएँ की गई हैं। घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आपके दुख को साझा करते हैं और इस कठिन समय में आपके साथ खड़े हैं। लेकिन आतंक हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता”.
Pahalgam Attack: PM मोदी के डर से पाकिस्तान के छूटे पसीने, रक्षा मंत्री बोले ‘हमारा हाथ नहीं’