Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख, कहा, 'जांच में पारदर्शिता जरूरी'

अमिताभ बच्चन ने विमान हादसे पर जताया गहरा दुख

09:23 AM Jun 14, 2025 IST | IANS

अमिताभ बच्चन ने विमान हादसे पर जताया गहरा दुख

अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पारदर्शिता से जांच की मांग की। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को सम्मान देने की बात कही और प्रार्थना की कि यह दुख हमें एकजुट करे। बच्चन ने अपने करीबी दोस्त के बेटे की मौत पर भी शोक व्यक्त किया।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एयर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे पर गहरा दुख जताया है। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई। अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह बहुत दुखी हैं और उन्होंने प्रार्थना की कि यह दुख हमें एकजुट करे ताकि हम उन लोगों को सम्मान दे सकें जिन्होंने अपनी जान गंवाई। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच पारदर्शिता के तरीके से होने की बात कही। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, “एयर इंडिया हादसे से मुझे बहुत दुख पहुंचा है और मैं व्यथित हूं। हमारे लोगों के अलावा, जिन बाकी देशों ने अपने नागरिकों को इस हादसे में खोया है, उनके लिए मेरी पूरी संवेदना और समर्थन है। दुआ करता हूं कि ये दुख हमें एकजुट करे, ताकि हम सभी मिलकर मृतजनों के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर सकें।”

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “इस हादसे की जांच ईमानदारी और पारदर्शिता से होनी चाहिए, ताकि हम इसे हमेशा याद रखें और इससे कुछ सीख सकें। हमें मजबूत बनना होगा, सही कदम उठाने होंगे और जल्दी सीख लेनी होगी, ताकि सभी को इस दुख से उबरने में मदद मिल सके।इस हादसे में अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त के बेटे की भी मौत हो गई, जिसके जाने के बाद बिग बी भावुक हो उठे।

बिग बी ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, “और आज की सुबह ने मुझे और मेरे परिवार को एक और गहरा सदमा दिया। ये सुबह दुखभरी खबर लेकर आई। हमारे एक बहुत ही प्रिय मित्र ने अपना बेटा खो दिया। वह युवा था और यह सब एकदम अचानक हुआ। हमारे दोस्त और हम किस दर्द और दुख से गुजर रहे हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। विश्वास करना बहुत कठिन है कि ऐसा हुआ है। अब बस प्रार्थना करनी है और दुख में दुखी लोगों को हिम्मत देना है ताकि उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति मिले।”

Ahmedabad Plane Crash: शुरू हुआ परिजनों को शव सौंपने का सिलसिला, 9 लोगों के DNA हुए मैच

बता दें कि 12 जून की दोपहर को एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान एआई-171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था। उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद यह विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के पास एक रिहायशी इलाके में गिर गया। इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटनाग्रस्त विमान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू मेंबर और 2 पायलट थे। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में केवल एक व्यक्ति ही बच पाया, जो 11ए सीट पर बैठा था। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article