अमेरिका में सैनिकों को लेना पड़ेगा कोरोना का टीका,वरना छिनेगी नौकरी
आर्मी के सेक्रटरी क्रिस्टाइन वोरमुथ ने कहा कि जिन भी सैनिकों ने वैक्सीन नहीं लगाई है वह व्यापक तौर पर दुसरो के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
02:07 PM Feb 03, 2022 IST | Desk Team
अमेरिका में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा हैं। इसी बीच अमेरिका सेना ने यह स्पष्ट किया कि जिन जवानों ने कोरोना से जु़ड़े नियमों का पालन नहीं किया है उन्हें जल्दी ही सेना से निकालने की बात चल रही हैं। सेना के द्वारा यह बयान इसलिए औपचारिक तौर पर कहा गया कि क्योंकि युद्ध जैसी कठिन परिस्थतियों के लिए सेना को वैक्सीन लेना एकमात्र साधन बचा हैं।
Advertisement
सैनिकों के लिए वैक्सीन लेना अनिवार्य
आर्मी के सेक्रटरी क्रिस्टाइन वोरमुथ ने कहा कि जिन भी सैनिकों ने वैक्सीन नहीं लगाई है वह व्यापक तौर पर दुसरो के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जो भी सैनिक वैक्सीन नहीं ले रहे हैं या वैक्सीन नहीं लेना चाहते है,उन सभी को जल्द ही नौकरी से हटाने की गतिविधि शुरू हो जाएगी।
मिलिटरी की एक शाखा के द्वारा कुछ सेनिकों को निकाला गया
सूत्रों के मुताबिक इस प्रकिया में उन लोगों को इससे छूट मिलेगी जिन्हें किसी वजह से वैक्सीन नहीं दी जा सकती है । आर्मी ने कहा कि यह नियम सामान्य जवानों के साथ ही कैडेट्स पर भी लागू होगा। बता दें कि हाल ही में यूएस मिलिटरी की एक शाखा ने ऐसा ही कदम उठाया था और अनवैक्सिनेट सैनिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
सैनिकों की बटालियन को दिखाया बाहर का रास्ता
अमेरिका की आर्मी में साल 2021 के आखिरी तक ऐक्टिव ड्यूटी पर्सनल 482000 थे। हालांकि इनमें से 3 हजार को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मिलिटरी ने बड़ी रैंक वाले छहअधिकारियों को पहले ही सैनिकों को उनकें पद से निकाल दिया है। इनमें दो बटालियन कमांडर भी शामिल हैं लेकिन तीन हजार से ज्यादा सैनिकों को चेतावनी दी गई है।
Advertisement