Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अररिया में विधानसभा चुनाव से पहले 28 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर

विधानसभा चुनाव से पहले अररिया में 28 पुलिस अधिकारियों का तबादला

02:17 AM May 22, 2025 IST | Aishwarya Raj

विधानसभा चुनाव से पहले अररिया में 28 पुलिस अधिकारियों का तबादला

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बिहार के अररिया जिले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। मंगलवार शाम 7 बजे पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने 28 पुलिस अवर निरीक्षकों  का तबादला कर दिया। यह आदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गोपनीय शाखा द्वारा जारी किया गया। ट्रांसफर सूची में पुअनि शिल्पा कुमारी को अररिया नगर थाना से भरगामा थाना भेजा गया है, जहां वे महिला हेल्प डेस्क, अनुसंधान इकाई और बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी निभाएंगी। पुअनि अंकुर, काजल कुमारी और सुभाष कुमार को फारबिसगंज थाना की अनुसंधान इकाई में नियुक्त किया गया है, जिसमें काजल को महिला हेल्प डेस्क और बाल कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

कई थानों में नई नियुक्तियां, महिलाओं को अहम जिम्मेदारियां

पुअनि आराधना कुमारी को नरपतगंज थाना, सिमरन दरख्शां को जोकीहाट थाना और सरोज कुमार को साइबर थाना की अनुसंधान इकाई में तैनाती मिली है। वहीं, पूजा कुमारी को अररिया आरएस थाना से महिला थाना में स्थानांतरित किया गया है। त्रिपुरारी कुमार को फारबिसगंज और नितेश सिंह को भरगामा थाना की जिम्मेदारी दी गई है। सुधा कुमारी को आरएस थाना में अनुसंधान और महिला हेल्प डेस्क की भूमिका दी गई है। प्रियंका कुमारी को अररिया नगर थाना और प्रभा कुमारी को फारबिसगंज थाना भेजा गया है। प्रीति कुमारी महिला थाना में अपर थानाध्यक्ष और लक्ष्मी कुमारी महिला थाना की अनुसंधान इकाई में कार्य करेंगी।

Bihar: नौलखा मंदिर लूट का पर्दाफाश, पुजारी के भतीजे सहित पांच गिरफ्तार

डाटा सेंटर और सीमावर्ती थानों में भी तैनात

फुलकाहा थाना में नीतू कुमारी और जोगबनी थाना में पूजा शर्मा को नियुक्त किया गया है। वहीं, रूपा कुमारी और अंजना रंजन को अररिया थाना में तैनाती दी गई है, जहां अंजना रंजन डाटा सेंटर का कार्य संभालेंगी। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना देरी किए अपने-अपने नए थानों में योगदान दें ताकि चुनावी कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए। इस कदम से प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने और जनता में भरोसा कायम रखने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article