W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Archana Puran Singh के यूट्यूब पर डेब्यू करते ही हुआ भारी नुकसान, चैनल हो गया हैक

आर्चना पुरन सिंह का यूट्यूब डेब्यू, चैनल हैक होने से हुआ भारी नुकसान

05:00 AM Dec 15, 2024 IST | Anjali Dahiya

आर्चना पुरन सिंह का यूट्यूब डेब्यू, चैनल हैक होने से हुआ भारी नुकसान

archana puran singh के यूट्यूब पर डेब्यू करते ही हुआ भारी नुकसान  चैनल हो गया हैक

अर्चना पूरन सिंह का चैनल हुआ हैक

कॉमेडी शो की जज रह चुकीं अर्चना पूरन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एक्टिव हस्तियों में से एक हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हुआ क्या है। वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं, ‘हाय दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया है कि लाखों व्यूज आ गए कुछ ही घंटों में। लेकिन अफसोस, मुझे यहां कहना पड़ रहा है कि कल मेरा यूट्यूब चैनल हैक हो गया।’

अर्चना पूरन को लगा झटका

अर्चना पूरन ने आग बताया, ‘रात करीब 2 बजे मेरे यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है अभी तक हम लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है क्योंकि वो चैनल डिलीट हो गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘खुश भी हूं और दुखी भी हूं। खुश इसलिए क्योंकि आप लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है और दुख इस बात का कि कुछ अच्छा होने से पहले बुरा हो गया। मुझे पता है आपको भी झटका लगा होगा। मेरे कुछ ही घंटों में लाखों फॉलोअर्स हो गए थे पर अब हमारी मेहनत का नुकसान हो गया। मुझे कोई नहीं रोक सकता आपके साथ मस्ती करने से।’

अर्चना पूरन सिंह इंडस्ट्री की सबसे एक्टिव हस्तियों में से एक हैं। वह इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉगिंग करने की शुरुआत की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि यह अच्छे से शुरू नहीं हुआ है। दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका यूट्यूब चैनल ‘आप का परिवार’ शनिवार (14 दिसंबर) को रात 2 बजे हैक हो गया था और अभी तक कुछ भी ठीक नहीं हुआ है। इस चैनल के हैक होने के बाद उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया है और फैंस का सपोर्ट मांगा है।

View this post on Instagram

A post shared by YouTube India (@youtubeindia)

View this post on Instagram

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh)

परिवार संग कमबैक करेंगी अर्चना पूरन

वीडियो शेयर करते हुए अर्चना पूरन ने कैप्शन में अर्चना ने लिखा, ‘मेरा यूट्यूब चैनल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करती हूं। लव यू! चैनल एक या दो दिन में वापस शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा। मैं आप सभी को अपडेट देती रहूंगी।’ एक्ट्रेस ने बताया कि वह उनके परिवार के साथ जल्द ही फिर से धमाकेदार वापसी करते नजर आने वाली हैं।

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×