Archana Puran Singh के यूट्यूब पर डेब्यू करते ही हुआ भारी नुकसान, चैनल हो गया हैक
आर्चना पुरन सिंह का यूट्यूब डेब्यू, चैनल हैक होने से हुआ भारी नुकसान
अर्चना पूरन सिंह का चैनल हुआ हैक
कॉमेडी शो की जज रह चुकीं अर्चना पूरन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एक्टिव हस्तियों में से एक हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हुआ क्या है। वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं, ‘हाय दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया है कि लाखों व्यूज आ गए कुछ ही घंटों में। लेकिन अफसोस, मुझे यहां कहना पड़ रहा है कि कल मेरा यूट्यूब चैनल हैक हो गया।’
अर्चना पूरन को लगा झटका
अर्चना पूरन ने आग बताया, ‘रात करीब 2 बजे मेरे यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है अभी तक हम लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है क्योंकि वो चैनल डिलीट हो गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘खुश भी हूं और दुखी भी हूं। खुश इसलिए क्योंकि आप लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है और दुख इस बात का कि कुछ अच्छा होने से पहले बुरा हो गया। मुझे पता है आपको भी झटका लगा होगा। मेरे कुछ ही घंटों में लाखों फॉलोअर्स हो गए थे पर अब हमारी मेहनत का नुकसान हो गया। मुझे कोई नहीं रोक सकता आपके साथ मस्ती करने से।’