अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मसले को सुलझाने के लिए जयराम लेंगे कठोर निर्णय
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने गहलोत-पायलट विवाद पर दोनों नेताओं के बीच मतभेद होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि राजस्थान के मामले में नेतृत्व के स्तर पर सोच विचार चल रहा है। और बहुत जल्द हम संगठन को मजबूत करने वाला हल निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही तनानती रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुटबाजी के बीच नए सिरे से शुरू हुई खींचतान पर देशभर की नजरें टिकी हुई है। गहलोत के पायलट को सीधा गद्दार कहने के बाद राजस्थान कांग्रेस की तस्वीर सामने आ रही है। वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले सियासी गलियारों में कांग्रेस की आपसी खींचतान की गूंज सुनाई दे रही है।इसी सिलसिले में इंदौर में रविवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने गहलोत-पायलट विवाद पर दोनों नेताओं के बीच मतभेद होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि राजस्थान के मामले में नेतृत्व के स्तर पर सोच विचार चल रहा है। और बहुत जल्द हम संगठन को मजबूत करने वाला हल निकाला जाएगा।
व्यक्ति से बढ़कर है संगठन
वहीं राजस्थान के सियासी संकट पर आलाकमान के फैसले को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के बारे में फैसला लेने की कोई समय सीमा तय नहीं है। फैसला कांग्रेस नेतृत्व को ही करना है।उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई फैसला करने से संगठन मजबूत होगा या कमजोर इसी को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा।