For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी: विराट कोहली बनेंगे आरसीबी के अगले कप्तान

विराट कोहली के आरसीबी कप्तान बनने की भविष्यवाणी आकाश चोपड़ा ने की

05:57 AM Dec 01, 2024 IST | Ravi Mishra

विराट कोहली के आरसीबी कप्तान बनने की भविष्यवाणी आकाश चोपड़ा ने की

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी  विराट कोहली बनेंगे आरसीबी के अगले कप्तान

आईपीएल मेगा ऑक्शन के समाप्ति के साथ ही आईपीएल 2025 का काउंटडाउन भी शुरु हो गया है। सभी टीमों ने अपने पसंद की स्कवाड बनाकर तैयारी शुरु कर दी है। आरसीबी के टीम की बात करें तो टीम ने ऑक्शन में अपना स्कवाड बना लिया है। लेकिन स्कवाड में विराट कोहली के अलावा कोई भी बड़ा नाम शामिल नहीं है जिसे टीम कप्तानी के विकल्प के तौर पर देख सके। क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के टीम के बारे में बात करते हुए कहा की विराट को टीम अपने कप्तानी के विकल्प के तौर पर देख रही है। शायद इसीलिए ऑक्शन में भी किसी खिलाड़ी को कप्तानी देने के विचार से नहीं जोड़ा गया।

आकाश चोपड़ा ने कहा

क्या अब यह तय नहीं हो गया कि कोहली ही कप्तान होंगे? श्रेयस अय्यर वहां नहीं हैं। उन्होंने ऋषभ पंत को नहीं लिया। उन्होंने केएल राहुल को भी नहीं लिया। वे कप्तानी के उम्मीदवार थे। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को भी नहीं लिया। जब उन्होंने किसी को नहीं लिया है तो शायद उन्होंने विराट कोहली के पास वापस जाने का मन बना लिया है और वही एक बार फिर इस टीम के कप्तान बनेंगे। उन्होंने यह भी सोचा कि वे अपने साथ मौजूद किसी भी व्यक्ति को नहीं चुनेंगे।

Advertisement

विराट कोहली के अलावा टीम में कोई हाई प्रोफाइल बल्लेबाज न होने के कारण पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा

इस टीम में एक और बात ध्यान देने योग्य है, जो पिछले आठ से 10 वर्षों की कहानी है, वह यह है कि विराट कोहली एक हाई-प्रोफाइल भारतीय बल्लेबाज हैं, और वे उस प्रोफ़ाइल के साथ किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज को नहीं रखते हैं। कभी-कभी, आप इसे बिल्कुल भी नहीं रख पाते हैं क्योंकि कोई भी उपलब्ध नहीं होता है क्योंकि वे नीलामी में नहीं आते हैं। इस बार उनके पास मौका था, लेकिन उन्होंने इस बार भी नहीं चुना।

Advertisement
Author Image

Ravi Mishra

View all posts

Advertisement
×