Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

RBSE 12वीं रिजल्ट जारी: आर्ट्स में 97.70%, कॉमर्स में 99.07% और साइंस में 94.43% स्टूडेंट्स पास

साइंस में 94.43% छात्रों ने RBSE 12वीं में सफलता हासिल की

05:32 AM May 22, 2025 IST | Aishwarya Raj

साइंस में 94.43% छात्रों ने RBSE 12वीं में सफलता हासिल की

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी कर दिया है। इस साल भी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। RBSE 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 97.70 फीसदी, कॉमर्स का 99.07 फीसदी और साइंस स्ट्रीम का 94.43 फीसदी रहा। कुल मिलाकर परिणामों में पिछले साल की तुलना में थोड़ा अंतर जरूर रहा, लेकिन पास होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा देखा गया। 2024 में आर्ट्स का रिजल्ट 96.88%, साइंस का 97.73% और कॉमर्स का 98.95% रहा था।

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस बार कुल 8,93,616 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था:

आर्ट्स: 5,87,475

साइंस: 2,73,984

कॉमर्स: 28,250

वरिष्ठ उपाध्याय: 3,907

पास होने के लिए चाहिए कम से कम 33% अंक

स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। वहीं, अगर किसी छात्र के एक या दो विषयों में 33 से कम अंक आए हैं, तो वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जिन छात्रों को अपने मार्क्स पर संदेह है, वे स्क्रूटनी यानी रीवेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें RBSE 12वीं रिजल्ट 2025 चेक

1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2. ‘Senior Secondary Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

3. अपनी स्ट्रीम (Arts, Science, Commerce) चुनें।

4. अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।

5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

6. प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट रखें।

Advertisement
Advertisement
Next Article