RCB के नए कप्तान बने रजत पाटीदार, कोहली ने जताया पूरा भरोसा
रजत पाटीदार बने RCB के नए कप्तान, कोहली ने जताया समर्थन
विराट कोहली ने रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया कप्तान बनाए जाने पर पूरा समर्थन दिया है। पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस से यह भूमिका संभाली है, जो दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं। कोहली ने पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम का सफल नेतृत्व करेंगे और आरसीबी के प्रशंसकों से कहा कि वे पाटीदार पर भरोसा रखें।
भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नवनियुक्त कप्तान रजत पाटीदार के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि उनमें लंबे समय तक सफलतापूर्वक फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व करने के सभी गुण हैं। पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस से नेतृत्व की भूमिका संभाली है, जो आईपीएल 2025 सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं। एक दशक से अधिक समय तक RCB की कप्तानी करने वाले और फ्रैंचाइज़ी का चेहरा बने रहने वाले कोहली ने सोमवार को टीम के अनबॉक्स इवेंट के दौरान युवा बल्लेबाज की खूब तारीफ की। कोहली ने आरसीबी के प्रशंसकों से कहा, “यह लड़का लंबे समय तक आपकी कप्तानी करेगा।
वह शानदार काम करने वाला है। उसके पास वह सब कुछ है जो (सफल होने के लिए) आवश्यक है।” आरसीबी के कभी भी आईपीएल खिताब नहीं जीतने के बावजूद, कोहली इस सीजन में टीम की संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं। कोहली ने कहा, “वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हर सीजन की तरह ही उत्साह और खुशी है। मैं यहां 18 साल से हूं और आरसीबी से बेहद प्यार करता हूं। इस बार हमारे पास शानदार टीम है। टीम में काफी प्रतिभा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद कोहली का यह पहला आईपीएल होगा। भारत के लिए खेल चुके और आरसीबी के अहम खिलाड़ी रहे पाटीदार ने टीम की अगुआई करने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया। पाटीदार ने कहा, “विराट भाई, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।
मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं। शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइजी काफी पसंद रही है। मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं कि मुझे टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी टीमों में से एक की अगुआई करने की नई भूमिका मिली है।”
–आईएएनएस