For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हुंडई ने पेश की क्रेटा EV, जानिए कितनी मिलेगी रेंज

नए इलेक्ट्रिक क्रेटा 17 जनवरी 2025 को होगी लॉन्च।

09:43 AM Jan 04, 2025 IST | Himanshu Negi

नए इलेक्ट्रिक क्रेटा 17 जनवरी 2025 को होगी लॉन्च।

हुंडई ने पेश की क्रेटा ev  जानिए कितनी मिलेगी रेंज

हुंडई कंपनी की सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाली कार क्रेटा, अब ईवी में 17 जनवरी 2025 को होगी लॉन्च।

क्रेटा ईवी की प्री-बुकिंग हुई शुरु, 25 हजार के टोकन अमाउंट से करें बुक।

 8 कलर में पेश होगी क्रेटा, ईवी, एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फ़ायरी रेड, ओशन ब्लू मैट, ओशन ब्लू मेटालिक, रोबस्ट एमराल्ड मैट, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे मैट ।

51.4 kWh और 42 kWh बैटरी के साथ पेश की जाएगी क्रेटा ईवी ,जो 473 किमी और 390 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी। क्रेटा ईवी में डीसी फास्ट चार्जर दिया जाएगा जिससे कार को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 58 मिनट का समय लगेगा।

क्रेटा ईवी में नया प्रीमियम स्टीयरिंग दिया जाएगा साथ ही फीचर्स में 10.2-इंच की बड़ी स्क्रीन, बोस ऑडियो, ADAS लेवल -2, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दि जाएगी।

क्रेटा ईवी कार को लॉन्च करने के साथ ही हुंडई का लक्ष्य पूरे भारत में अगले 7 वर्षों में लगभग 600 सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का है। जिससे ईवी बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।

क्रेट को लॉक करने औऱ खोलने के लिए डिजिटल चाबी दी जाएगी। साथ ही गाड़ी में पैनारोमिक सनरुफ दिया गया है।

क्रेटा ईवी ड्राईव करने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे नार्मल, ईको और स्पोर्टस। हुंडई कंपनी ने दावा किया है कि क्रेटा ईवी लगभग 8 सेकेंड में 100KM प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

क्रेटा ईवी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ई विटारा, टाटा कर्व ईवी जैसी कारों को टक्कर देगी।

Tax पर पाना चाहते हैं छूट, अपनाएं ये उपाय

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×