इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'केजीएफ 2', फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
इस फिल्म के लिए लोगों में इतना क्रेज है कि सैटेलाइट और ओटीटी प्रीमियर के लिए कंपनियों ने अभी से ही विज्ञापन स्लॉट्स की बुकिंग शुरू कर दी है।
09:21 PM Apr 15, 2022 IST | Desk Team
लोगों के चहेते रॉकी भाई ने केजीएफ चैप्टर 2 के जरिए एक बार फिर पर्दे पर आग लगा दी है। फिल्म ने हिन्दी सहित दूसरी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। पहले दिन ही यश स्टारर इस फिल्म ने प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वही इस फिल्म के लिए लोगों में इतना क्रेज है कि सैटेलाइट और ओटीटी प्रीमियर के लिए कंपनियों ने अभी से ही विज्ञापन स्लॉट्स की बुकिंग शुरू कर दी है।
Advertisement
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘केजीएफ 2’
वही कोविड महामारी के बाद से काफी लोग सिनेमाहॉल नहीं जा पा रहे, और अब सारी पिक्चर्स घर बैठ कर ही देखना चाहते हैं। ऐसे में इन्हें केजीएफ 2 के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। यश स्टारर फिल्म केजीएफ: चैप्टर 1 पहले से ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, वहीं अब इसका दूसरा भाग भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। खबरों की माने तो केजीएफ: चैप्टर 2 थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि,अभी आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है।
भारी रकम में हुई फिल्म की बुकिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार केजीएफ: चैप्टर 2 के टेलीविजन प्रीमियर राइट्स 100 करोड़ में बेचे गए हैं। वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने यश स्टारर इस फिल्म को 55 करोड़ में खरीद लिया है।
जल्द होगी फिल्म की टीवी प्रीमियर
वही ओटीटी के अलावा फिल्म का टीवी पर प्रिमियर करने की भी तैयारी की जा रही है। जहां मेकर्स ने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स ‘जी’ को बेच दिए हैं। फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी तमिल, जी तेलुगू, जी कन्नड़ और जी केरलम पर होगा। वहीं खबर है कि हिन्दी डब वर्जन का प्रीमियर सोनी मैक्स पर किया जाएगा। फिल्म को अभी सिनेमाघरों में रिलीज हुए 48 घंटे भी नहीं हुए हैं, और कंपनिया इसके टीवी रिलीज से पैसे कमाने में जुट गईं हैं।
Advertisement