ईरान: अग्नि महोत्सव में 11 की मौत, 400 से अधिक घायल
ईरान में मंगलवार को चाहरशांबे सूरी या अग्नि महोत्सव के जश्न के दौरान कम से कम 11 लोग मारे गए और 486 अन्य घायल हो गए। ईरान की सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी।
01:45 AM Mar 16, 2022 IST | Desk Team
ईरान में मंगलवार को चाहरशांबे सूरी या अग्नि महोत्सव के जश्न के दौरान कम से कम 11 लोग मारे गए और 486 अन्य घायल हो गए। ईरान की सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी। ईरान के आपातकालीन संगठन के प्रवक्ता मोजतबा खालिदी के अनुसार, घायलों में से 49 की स्थिति गंभीर है।
घायलों की संख्या पिछले साल से अधिक
खालिदी ने कहा कि ज्यादातर हताहतों की संख्या पिछले साल की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है, जो बीते चार या पांच दिनों में हुई है। इस वर्ष ईरानी नव वर्ष 21 मार्च से शुरू हो रहा है, जिससे पहले पिछले बुधवार की पूर्व संध्या पर ईरानियों द्वारा अग्नि महोत्सव मनाया गया।
आग में कूदकर पुराने वर्ष को देते हैं विदाई
ईरानी लोग आग पर कूदकर और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़कर अग्नि उत्सव मनाते हैं तथा पुराने वर्ष को विदाई देकर नए साल का स्वागत करते हैं। यह त्यौहार ईरान का प्रमुख त्यौहार में से एक हैं। जिसे उत्तेजित होकर जान पर खेल कर मनाया जाता हैं।
Advertisement
Advertisement