ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच KBC 16 पहुंचे Abhishek, Amitabh Bachchan ने कहा- 'बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर'
इन दिनों अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी शो के मंच पर उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आए, लेकिन ये क्या अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अभिषेक को शो में बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।
अमिताभ ने हार कर कही ये बात
‘7 करोड़’ चिल्लाने का सिलसिला यही नहीं रुकता अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं, ‘हमारे घर में पूरा परिवार मिल बैठकर खाना खाता है और इस बीच कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एक साथ चिल्लाते हैं 7 करोड़।’ आगे एक्टर कहते हैं कि जब तक हम लोग सात करोड़ रुपये न जीतें तब तक…। बात पूरी नहीं हो पाती और इसके बाद ही अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर।’ ये सुनते ही अभिषेक एक बार फिर 7 करोड़ चिल्लाते हैं। अमिताभ के साथ ही बैठे दर्शक भी हंस पड़ते हैं। प्रोमो में अभिषेक के साथ ही ‘आई वांट टू टॉक’ के निर्देशक शूजित सरकार भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म से जुड़ी जानकारी
बता दें, शूजित पहली बार अभिषेक के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ चार बार काम किया है। ‘शूबाइट’, ‘पीकू’, ‘पिंक’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में दोनों ने साथ काम किया है। अब वो अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ला रहे हैं, जिसका नाम ‘आई वांट टू टॉक’ है। इसमें जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित ये फिल्म एक गंबीर बीमारी से जूझ रहे शख्स की कहानी है, जिसकी एक बेटी हैं और वो उससे अच्छे संबंध स्थापित करने में लगा हुआ है। अभिषेक इसी बीमार शख्स के किरदार में हैं। वो एक सिंगल फादर की भूमिका निभा रहे हैं।