W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच KBC 16 पहुंचे Abhishek, Amitabh Bachchan ने कहा- 'बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर'

इन दिनों अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी शो के मंच पर उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आए, लेकिन ये क्या अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अभिषेक को शो में बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।

06:45 AM Nov 15, 2024 IST | Anjali Dahiya

इन दिनों अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी शो के मंच पर उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आए, लेकिन ये क्या अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अभिषेक को शो में बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।

ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच kbc 16 पहुंचे abhishek  amitabh bachchan ने कहा   बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर

अमिताभ ने हार कर कही ये बात

‘7 करोड़’ चिल्लाने का सिलसिला यही नहीं रुकता अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं, ‘हमारे घर में पूरा परिवार मिल बैठकर खाना खाता है और इस बीच कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एक साथ चिल्लाते हैं 7 करोड़।’ आगे एक्टर कहते हैं कि जब तक हम लोग सात करोड़ रुपये न जीतें तब तक…। बात पूरी नहीं हो पाती और इसके बाद ही अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर।’ ये सुनते ही अभिषेक एक बार फिर 7 करोड़ चिल्लाते हैं। अमिताभ के साथ ही बैठे दर्शक भी हंस पड़ते हैं। प्रोमो में अभिषेक के साथ ही ‘आई वांट टू टॉक’ के निर्देशक शूजित सरकार भी नजर आ रहे हैं। 

Advertisement

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन जारी है। इस शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। शो में कई बार सितारे भी अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे नजर आते हैं। अब इस शुक्रवार यानी आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है। आज शो में पारिवारिक माहौल दिखेगा, जिसमें बच्चन फैमिली के किस्सों से पर्दा हटेगा और ये खुलासे करने के लिए शो में अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की एंट्री होने वाली है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन विशेष अतिथि के रूप में नजर आएंगे और अपनी नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का प्रचार करते दिखेंगे। हाल में ही इसका एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें अमिताभ अपने ही फैसले पर पछतावा करते नजर आ रहे हैं।  

अभिषेक ने ली खूब चुटकी

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने गुरुवार शाम को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रोमो शेयर किया। इसकी शुरुआत अभिषेक के अपने पिता के सामने हॉट सीट पर बैठने से होती है। इस दौरान अभिषेक बच्चन अपने पापा अमिताभ की खूब नकल उतारते हैं। दरअसल जब भी कोई प्रतियोगी शीर्ष धनराशी यानी 7 करोड़ रुपये जीतता है तो अमिताभ बच्चन उसे चियरअप करने के लिए 7 करोड़ चिल्लाते हैं। ठीक उन्हीं के अंदाज में अभिषेक बच्चन भी ऐसा करते नजर आए। इस दौरान अभिषेक बच्चन कहते हैं, ‘भोपू जी न बजें और हम जीतें सात करोड़ रुपये।’ वो ये बात ठीक अमिताभ के अंदाज में कहते हैं जिसे सुनकर दिग्गज एक्टर हंस पड़ते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

फिल्म से जुड़ी जानकारी

बता दें, शूजित पहली बार अभिषेक के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ चार बार काम किया है। ‘शूबाइट’, ‘पीकू’, ‘पिंक’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में दोनों ने साथ काम किया है। अब वो अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ला रहे हैं, जिसका नाम ‘आई वांट टू टॉक’ है। इसमें जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित ये फिल्म एक गंबीर बीमारी से जूझ रहे शख्स की कहानी है, जिसकी एक बेटी हैं और वो उससे अच्छे संबंध स्थापित करने में लगा हुआ है। अभिषेक इसी बीमार शख्स के किरदार में हैं। वो एक सिंगल फादर की भूमिका निभा रहे हैं। 

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×