ऑस्कर में छेल्लो शो के ऑफिशियल एंट्री पर आर माधवन ने दिया रिएक्शन, बोले- अब बहुत हो गया..
फिल्म जब से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है तभी से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। हर किसी की जुबान पर फिल्म का नाम चढ़ गया है। वहीं, अब रॉकेटरी एक्टर आर माधवन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गुजराती फिल्म ‘लास्ट फिल्म शो‘ जिसे छेल्लो शो भी कहा जा
रहा है इस समय हर तरफ चर्चा में है। बता दें कि फिल्म ने राजामौली की RRR और विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को
पीछे छोड़ ऑस्कर में अपनी जगह बना ली है। फिल्म जब से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है तभी से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। वहीं, अब रॉकेटरी एक्टर आर माधवन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी
है।
बता दें कि पिछले
कई वक्त से राजामौली की आरआरआर और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के
बीच कड़ी टक्कर चल रही थी। दोनों ही निर्देशक को अपनी फिल्मों से काफी उम्मीदें
थी। हालांकि इन फिल्मों के बीच एक्टर आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी को लेकर भी खबर आ
रही थी। रॉकेटरी को भी ऑस्कर अवार्ड्स में नॉमिनेट करने की खबर आ रही थी। लेकिन
आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स की खबरों के बीच इस फिल्म का जिक्र कम ही किया गया।
अब एक्टर आर
माधवन ने छेल्लो शो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी फिल्म रॉकेट्री
को भी ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भेजना चाहिए। हालांकि एक्टर ने ये बात हल्के मिजाज
में कही है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए एक्टर आर माधवन ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि रॉकेट्री और द कश्मीर फाइल्स भी भेजनी
चाहिए।‘
माधवन ने आगे कहा
कि, ‘वो (दर्शन) द कश्मीर फाइल्स के लिए एक अभियान
शुरू कर रहे हैं। मैं ‘रॉकेट्री‘ के लिए कैंपेन शुरू कर रहा हूं।‘ हालांकि बाद में माधवन में हंसते हुए कहा कि ‘नहीं। उन्हें शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वो जाएंगे और
जीतकर हमें प्राउड फील कराएंगे। ये समय है कि हम फिल्म इंडस्ट्री में उतना ही
अच्छा करें, जितना हम एक देश के रूप
में करते हैं।‘
आर माधवन इन
दिनों अपनी फिल्म धोखा: रॉउंड डी कॉर्नर
के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान उन्होंने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि
मैं उम्मीद करता हूं कि देश में ऑस्कर को लेकर बहुत सी चीजें बदलेंगी और बेहतर होंगी।
माधवन में आगे कहा कि अब बहुत हो गया, हम वहां कुछ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।