ओरिजनल के आगे टिक नहीं पाय़ा 'एक विलेन रिटर्न्स' का पहला गाना 'Galliyan Returns'
फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल यानि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है ।फिल्म के ट्रेलर को तो अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन फिल्म का रिलीज पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया ।
बडे पर्दे पर इन
दिनों सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है । आए दिन किसी न किसी फिल्म का सीक्वल
अनॉउंस हो रहा है । इसी कड़ी में अब फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल यानि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है । जबसे इस फिल्म की
एंनाउसमेंट हुई है , तबसे ही ऑडियंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेस्रबी से
इंतजार है । कुछ दिनों पहले ही फिल्म
का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है । ट्रेलर के बाद अब इस
फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है ।
फिल्म ‘एक विलेन’ का गाना ‘गलियां’ तो आपको याद ही होगा । संगीतकार अंकित तिवारी ने इस गाने को गाया था । साथ ही गाने को कंपोज भी खुद अंकित तिवारी ने ही किया था । जिस तरह से ‘गलियां’ गाने ने लोगों का दिल जीता उस तरह से अब फिल्म के सीक्वल में आने वाले गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ लोगों के दिलों में वो जादू नहीं चला पाया । जबसे यह गाना रिलीज हुआ है तबसे लोग यहीं कह रहे है कि इसका तो ओरिजनल वर्जन ही बेस्ट था। फिल्मों के सीक्वल के साथ साथ गानों के भी रीमिक्स का दौर जारी है । कई बार गाना हिट हो जाता है , लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि ओरिजनल गाने का बदले रीमिक्स गाना फ्लॉप साबित हुआ है । अब लोगों के रिएक्शन से तो यहीं लगता है कि गलियां रिटर्न्स गाने के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है ।
‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला गाना ‘गलियां
रिटर्न्स’ रिलीज हुआ है । इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी । कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था । जहां
एक तरफ फिल्म के ट्रेलर को तो खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ लगता
है कि लोगों को इस फिल्म का रिलीज हुआ पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ कुछ ज्यादा रास
नहीं आ रहा है । फिल्म के ट्रेलर को तो अच्छा-खासा
रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन गाने को लगता
है लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया ।
फिल्म ‘एक विलेन
रिटर्न्स’ 29 जुलाई 2022
को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म
में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया लीड रोल निभाते नजर आ
रहे है । फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों को यह समझना मुश्किल हो रहा है कि इस बार
फिल्म में विलेन आखिर है कौन । फिल्म के ट्रेलर ने जबरजस्त सस्पेंस बना दिया है
जिस वजह से लोगों को अब इस फिल्म के रिलीज का बेस्रबी से इंतजार है ।