कियारा ने किया अपने क्रेजी फैन का खुलासा, फैन की हरकत देख डर गई थी कियारा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने एक क्रेजी फैन के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनके एक फैन ने उन्हें बहुत हैरानी में डाल दिया था, जिसकी वजह से वो काफी डर और सहम गई थी ।
बॉलीवुड सितारों
को फैंस की कमी नहीं है। इन सितारों की एक झलक पाने को उनके फैंस खासे बेताब रहते
है । इन स्टार के लोग इतने दीवाने होते है कि अक्सर उनसे मिलने की चाह में अजब गजब चीजें करने से भी बाज नहीं आते है । हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी अपने एक ऐसे ही क्रेजी फैन के बारे में खुलासा किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
ने अपने एक क्रेजी फैन के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनके एक फैन ने उन्हें
बहुत हैरानी में डाल दिया था, जिसकी वजह से वो काफी डर और सहम गई थी । कियारा ने
बताया कि वो अपने अपार्टमेंट की सबसे टॉप फ्लोर पर रहती हैं। ऐसे में एक शक्स उनका कितना बड़ा फैन है सिर्फ यह साबित करने के लिए लिफ्ट से आने की जगह सीढ़ियों से ऊपर तक आ गया ।
कियारा ने कहा, ‘एक शख्स ने मेरे लिए अब तक की सबसे पागलपन भरी चीज की थी। वो सच में एक क्रेजी
फैन ही था। वो मुझसे मिलने के लिए सीढ़ियों से चढ़कर टॉप फ्लोर पर आया। उसे काफी
पसीना आ रहा था।’ इस पर कियारा ने उनसे पूछा
क्या हुआ? तुम ठीक हो? शक्स को काफी पसीना आने पर कियारा ने उनसे पानी के लिए भी पूछा । जिसपर उस
शक्स ने कहा कि , ‘मैं सीढ़ियां चढ़कर आया
हूं। मैं चाहता था कि आप जान सकें कि आप मेरे लिए कितनी खास हैं। अपने इस फैन की
ऐसी बातों को सुनकर कियारा सच में काफी ज्यादा डर गई और उन्हें उसका ऐसा करना पागलपन
जैसा लगा।
आपको बता दे कि कियारा ने हाल ही में दो बैक टू बैक हिट फिल्में दी है । कियारा अपनी फिल्म
‘जुगजुग जियो‘
और ‘भूल भुलैया 2‘ की सक्सेस को एंजॉय करने में बिजी है। ‘जुगजुग जियो‘ की
वर्ल्ड वाइड कमाई 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो चुकी है। इस फिल्म में
वरुण-कियारा के साथ अनिल कपूर , नीतू
कपूर , मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कियारा
की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम तेरा‘ में काम करती नजर आने वाली है ।