For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hardeep Puri ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण पर जताई खुशी

आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे और अस्पताल: पुरी

04:32 AM Apr 28, 2025 IST | IANS

आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे और अस्पताल: पुरी

hardeep puri ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण पर जताई खुशी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना कार्ड के वितरण पर खुशी जताई।

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में वय वंदना कार्ड के वितरण के लिए आयोजित समारोह से इतर मीडिया से बात करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। लेकिन अफसोस, दिल्ली में इसे लागू नहीं किया गया। उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के दो महीने बाद योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तारीफ की।

केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में और अस्पताल योजना के तहत जुड़ेंगे।

इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है, जो पूर्व की सरकारों के विपरीत ठोस कदम उठाने में विश्वास रखती है।

कश्मीरियों को इंसानों की तरह जीने दें, बिलाल लोन की अपील

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भविष्य में क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर हम यहां पर बैठकर किसी भी प्रकार का अंदाजा नहीं लगा सकते। सरकार अपने तरीके से पाकिस्तान को माकूल जवाब जरूर देगी।

उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दिए जा रहे बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि ‘हम यह कर देंगे, हम वह कर देंगे’। पाकिस्तान को पहले अपनी मानसिक स्थिति का मूल्यांकन कर लेना चाहिए। इसके बाद ही किसी विषय पर बयान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस बार मोदी सरकार आतंकवाद के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। पाकिस्तान को उसकी आतंकवादी हरकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस बार किसी भी प्रकार का समझौता हमें स्वीकार नहीं है।

उन्होंने सिंधु जल संधि के निलंबन पर कहा कि यह संधि 1960 में हुई थी। एक मुल्क लगातार हम पर हमला कर रहा है, तो क्या हम ऐसी स्थिति में उसे पानी दे सकेंगे? जवाब स्पष्ट है, “बिल्कुल भी नहीं”। हम ऐसे किसी भी व्यक्ति या मुल्क को कैसे पानी देंगे, जो हम पर लगातार हमले कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×