Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन हैं पिनाकी मिश्रा? जिनके साथ शादी के बंधन में बंधी महुआ मोइत्रा

पिनाकी मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी महुआ मोइत्रा

04:03 AM Jun 05, 2025 IST | Amit Kumar

पिनाकी मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने यह शादी जर्मनी में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता पिनाकी मिश्रा से की है. पिनाकी मिश्रा पहले पुरी लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. मौजूदा समय में यह सीट भाजपा नेता संबित पात्रा के पास है.

Mahua Moitra Marriage: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मोइत्रा एक बार फिर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने यह शादी जर्मनी में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता पिनाकी मिश्रा से की है. पिनाकी मिश्रा पहले पुरी लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. मौजूदा समय में यह सीट भाजपा नेता संबित पात्रा के पास है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा एक फेमस वकील और अनुभवी राजनेता हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है. पिनाकी की पहली शादी वर्ष 1984 में संगीता मिश्रा से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

पिनाकी मिश्रा का अनुभव

पिनाकी मिश्रा की बात करें तो, उन्होंने वकालत में देश के कई उच्च न्यायालयों और सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे लड़े हैं. साथ ही वह बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक के करीबी माने जाते हैं. अपने लंबे संसदीय जीवन में वह कई महत्वपूर्ण संसदीय समितियों, विशेषकर विदेश मामलों से जुड़ी समितियों के सदस्य रह चुके हैं.

महुआ का राजनीतिक करियर

महुआ मोइत्रा की भी यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी लार्स ब्रोर्सन से हुई थी, जो पेशे से फाइनैंसर हैं और डेनमार्क के मूल निवासी हैं. तलाक के बाद महुआ का नाम सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहदराई से जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. वहीं महुआ के राजनीतिक करियर के बारे में बात करें तो, वह दूसरी बार भी कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ी, इस चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की।

उन्होंने दूसरी बार के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी अमृता रॉय को हराया था. मालूम हो कि महुआ का राजनीतिक और पारिवारिक जीवन भी काफी विवादित रहा। महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप भी लगा था, जो काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा। यह वो समय था जब महुआ अपने ‘कैश फॉर क्वैरी’ मामले में बुरी तरह फंस गई थी। हालांकि, महुआ ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी थी। महुआ पर अपने दोस्त हीरानंदानी को संसद की लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर करने का भी आरोप लगा था.

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने 65 साल के पिनाकी मिश्रा से की शादी! तस्वीरें वायरल

जर्मनी से वायरल हुई शादी की फोटो

इसी दौरान महुआ ने एक बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि “मर्दों के चुनाव में मेरी पसंद बहुत खराब रही है.”महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की तस्वीरें जर्मनी से सामने आई हैं, जिसमें दोनों पारंपरिक जोड़े में नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों की ओर से इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement
Next Article