For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'गाजा युद्ध खत्म करने की कोई ठोस गारंटी नहीं... हमास ने ठुकराया युद्धविराम प्रस्ताव!

हमास ने युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकराया, गाजा में संकट जारी

11:16 AM Jun 01, 2025 IST | Amit Kumar

हमास ने युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकराया, गाजा में संकट जारी

 गाजा युद्ध खत्म करने की कोई ठोस गारंटी नहीं    हमास ने ठुकराया युद्धविराम प्रस्ताव

हमास ने अमेरिका द्वारा पेश किए गए नए युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें गाजा युद्ध खत्म करने की ठोस गारंटी नहीं है। हमास का आरोप है कि अमेरिका ने इजराइल के दबाव में प्रस्ताव को बदल दिया है। हमास ने पहले सहमति जताई थी, लेकिन अब बातचीत की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं।

Israel-Hamas War: इजराइल-हमास के बीच गाजा में जारी जंग को लगभग 20 महीने हो चुके हैं. इस दौरान एक बार फिर से दोनों के बीच शांति वार्ता की उम्मीदें टूटने के कगार पर पहुंच गई हैं. फिलिस्तीनी संगठन हमास ने अमेरिका द्वारा पेश किए गए नए युद्धविराम प्रस्ताव को लेकर नाराजगी जताई है.

बीते दिन शनिवार को मीडिया से बात करते हुए हमास के वरिष्ठ नेता बासम नईम ने कहा कि अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से जो नया प्रस्ताव सामने आया है, वह पूर्व में सहमति बने प्रस्ताव से मेल नहीं खाता. उन्होंने यह भी कहा कि इस ताजा प्रस्ताव में युद्ध के पूरी तरह समाप्त होने की कोई ठोस गारंटी नहीं दी गई है.

अमेरिका पर इजराइल के दबाव का आरोप

नईम ने यह आरोप लगाया कि अमेरिका ने पहले जिस प्रारूप पर सहमति जताई थी, उसे इजराइल की प्रतिक्रिया जानने के बाद पूरी तरह बदल दिया गया. इसके स्थान पर अब जो नया प्रस्ताव आया है, वह पहले की सहमति से काफी अलग है. इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका इजराइल के दबाव में काम कर रहा है और बातचीत की दिशा को मोड़ रहा है.

हमास ने पहले जताई थी सहमति

हमास ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि उसने स्टीव विटकॉफ को अपने जवाब सौंप दिए हैं. इस जवाब में प्रस्ताव का उद्देश्य गाजा में स्थायी युद्धविराम, इजराइली सेना की पूरी तरह वापसी और वहां के नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करना बताया गया है. साथ ही समझौते के तहत 10 इजराइली बंदियों को रिहा करने और 18 शवों को भी लौटाने की बात कही गई है, जिनके बदले में फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा.

विटकॉफ की अपील

स्टीव विटकॉफ ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा कि हमास को बातचीत के रास्ते खोलने के लिए इस प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यदि हमास सकारात्मक रुख दिखाता है तो अगले कुछ हफ्तों में 60 दिनों के युद्धविराम को लागू किया जा सकता है, जिसके तहत जीवित और मृत बंधकों की अदला-बदली संभव हो पाएगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह वार्ता स्थायी युद्धविराम की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकती है.

मारा गया हमास सैन्य कमांडर! इजराइली PM के बाद अब सेना ने दी जानकारी

नेतन्याहू का तीखा रुख

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की प्रतिक्रिया को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव की गंभीरता को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि विटकॉफ ने कहा, हमास की प्रतिक्रिया अस्वीकार्य है. इजराइल अपने बंधकों की रिहाई और हमास को हराने के लिए अभियान जारी रखेगा.’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×