For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गिफ्ट निफ्टी का टर्नओवर मई में ऑल-टाइम हाई 102.35 अरब डॉलर रहा

गिफ्ट निफ्टी का टर्नओवर मई में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

04:02 AM Jun 01, 2025 IST | IANS

गिफ्ट निफ्टी का टर्नओवर मई में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

गिफ्ट निफ्टी का टर्नओवर मई में ऑल टाइम हाई 102 35 अरब डॉलर रहा

गिफ्ट निफ्टी ने मई में 102.35 अरब डॉलर का टर्नओवर दर्ज किया, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 20.10 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार हुआ। एनएसई ने इसे भारत की विकास कहानी के लिए एक बेंचमार्क बताया, जो वैश्विक निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

गिफ्ट निफ्टी ने रविवार को ऐलान किया कि उसका टर्नओवर मई में 102.35 अरब डॉलर (8,75,098 करोड़ रुपए) रहा है, जो कि एक्सचेंज की ओर से रिकॉर्ड किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इस दौरान गिफ्ट निफ्टी पर 20.10 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार हुआ।

इससे पहले अप्रैल में गिफ्ट निफ्टी पर 100.93 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था, जो कि उस समय सबसे उच्चतम स्तर था। हर महीने टर्नओवर को नया रिकॉर्ड दिखाता है कि गिफ्ट निफ्टी पर निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बयान में कहा, “यह उपलब्धि भारत की विकास कहानी के लिए एक बेंचमार्क के रूप में गिफ्टी निफ्टी में बढ़ती वैश्विक निवेशकों की रुचि और विश्वास को दर्शाती है। हम गिफ्टी निफ्टी की सफलता को देखकर खुश हैं।”

3 जुलाई, 2023 को गिफ्ट निफ्टी का पूर्ण रूप से परिचालन शुरू होने के बाद से एनएसई आईएक्स पर ट्रेडिंग टर्नओवर तेजी से बढ़ रहा है।

गिफ्ट निफ्टी पर पूर्ण रूप से परिचालन शुरू होने के बाद मई 2025 तक 4.328 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार हुआ है और इनकी संचयी वैल्यू 1.93 ट्रिलियन डॉलर थी।

एनएसई आईएक्स एक अंतर्राष्ट्रीय मल्टी एसेट एक्सचेंज है, जिसकी स्थापना 5 जून, 2017 को गिफ्ट सिटी में की गई थी और इसे इंटरनेशनल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (एनएसई आईएक्स) के पास 99 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी है। यह इंडियन सिंगल स्टॉक डेरिवेटिव, इंडेक्स डेरिवेटिव, करेंसी डेरिवेटिव, डिपॉजिटरी रिसिप्ट और ग्लोबल स्टॉक सहित अन्य प्रोडक्ट्स का एक विविध पोर्टफोलियो प्रदान करता है।

इसके अलावा हाल ही में एनएसई ने बताया था कि वह 1,00,000 से अधिक शेयरधारकों के साथ भारत की सबसे बड़ी गैर-सूचीबद्ध कंपनी बन गई है।

31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एनएसई की कंसोलिडेटेड कुल आय में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 19,177 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, वित्त वर्ष 25 के लिए शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 12,188 करोड़ रुपए हो गया।

भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव, वैश्विक अनिश्चितता का असर

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×