गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुरू की तैयारी,किया स्टेट यूनिट को भंग
गुजरात में अगले 6 महीने के अंदर चुनाव होने वाले है ,ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर अपने सभी पदाधिकारी को दायित्व से मुक्त कर दिया है।
02:26 PM Jun 08, 2022 IST | Desk Team
गुजरात में अगले 6 महीने के अंदर चुनाव होने वाले है ,ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर अपने सभी पदाधिकारी को दायित्व से मुक्त कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ‘आप’ संगठन में ऐसे लोगों को शामिल करना चाहती जिनका पब्लिक के बीच साख हो। वह उनको जनता के बीच पार्टी के चेहरे के रूप में पेश करना चाहती है।
Advertisement
केजरीवाल का गुजरात मॉडल को लेकर बीजेपी पर हमला
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीते दिन गुजरात के मेहसाणा में हुए तिरंगा यात्रा में शामिल होने गए थे। मेहसाणा पाटीदार समुदाय का गढ़ माना जाता है। उन्हें उम्मीद है कि अगर मेहसाणा में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है तो आसपास के क्षेत्र में पार्टी अपना विस्तार जल्दी कर पाएगी। आप संयोजक कई बार गुजरात का दौरा कर चुके है ,उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस से नाराज़ वोटर उनके पक्ष में वोट कर सकते है। केजरीवाल कई बार गुजरात मॉडल को लेकर बीजेपी से सवाल करते रहे है।
Advertisement