गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP ने रविंद्र जडेजा की पत्नी को दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा पर भरोसा जताया है उन्हें जाम नगर नार्थ से टिकट दिया गया है। बीजेपी की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में जानेमाने नामों को शामिल किया गया है इससे एक बात तो साफ है कि बीजेपी हर हाल में अपनी सत्ता बनाए रखने की कोशिश कर रही
गुजरात चुनाव को कुछ ही दिन बचे है इसी बीच पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरु कर दिया है। बीजेपी ने विधानसभा के लिए अपने 160 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है जिसमें 84 उन सीटों पर हैं जहां पहले फेज में यानि 1 दिसंबर को मतदान होने है आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं मांडवी से अनिरुध भाई को टिकट दिया गया है मोरबी से कांतिलाल पर पार्टी ने भरोसा जताया है हाल ही में मोरबी में हुई पुल की घटना से बीजेपी को काफी कुछ सुनने को मिला था मोरबी की जनता भी इस घटना से बेहद गुस्से में है कांतिलाल के लिए जितना मुश्किल हो सकता है । अंजार से त्रिकम भाई और गांधीधाम से मालती बेन को प्रत्याशी बनाया गया है। जाम नगर ग्रामीण से राघव जी को उतारा गया है। राजकोट से उदयभाई और पोरबंदर से बाबू पोखरिया पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही भरुच रमेश भाई मिस्त्री को भी प्रत्याशी चुना गया है जैतपुर से जयेश भाई को दिया गया टिकट ।