For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ के बाद फरार आतंकवादियों की तलाश में जुटी पुलिस, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ के बाद घेराबंदी से आतंकवादी फरार हो गए, जिसे लेकर सुरक्षाबलों ने ढ़ूढ़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अभियान चलाकर आतंकवादियों की खोज में जुटी है। यह तमाम जानकारी सुत्रों ने दी है।

05:03 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ के बाद घेराबंदी से आतंकवादी फरार हो गए, जिसे लेकर सुरक्षाबलों ने ढ़ूढ़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अभियान चलाकर आतंकवादियों की खोज में जुटी है। यह तमाम जानकारी सुत्रों ने दी है।

जम्मू कश्मीरः मुठभेड़ के बाद फरार आतंकवादियों की तलाश में जुटी पुलिस  हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ के बाद घेराबंदी से आतंकवादी फरार हो गए, जिसे लेकर सुरक्षाबलों ने ढ़ूढ़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अभियान चलाकर आतंकवादियों की खोज में जुटी है। यह तमाम जानकारी सुत्रों ने दी है।
Advertisement
आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर चलाई गोलियां 
सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने रविवार को राजौरी के समोटे के सोजन वनक्षेत्र में 2-3 आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया था और उन्हें मार गिराने के लिए घेराबंदी की थी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और भारी बारिश एवं खराब मौसम का फायदा उठाकर भाग निकले।
सीसीटीवी में देखा पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को 
Advertisement
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को राजौरी शहर के आसपास, विशेष रूप से सुरक्षा बलों के क्षेत्र के नजदीक दो संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के मद्देनजर सुरक्षा बलों और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों ने सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों को भी देखा जिसमें से एक के पास बैग था।
दो आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर किया हमला 
दो आतंकवादियों ने राजौरी में 11 अगस्त को सेना के एक शिविर पर हमला किया था जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे। माना जा रहा है कि दोनों आतंकवादी, पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के थे और दोनों को चार घंटे से अधिक समय की मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था। आठ मई को राजौरी जिले के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था। राजौरी जिले में अप्रैल और मई में कई धमाके हुए थे।
पुलिस ने लश्कर के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था जो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और पाकिस्तान से ड्रोन से हथियार कश्मीर घाटी पहुंचाने में शामिल थे। उन्होंने दो आतंकी मॉड्यूल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×