Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ठंडे पैर और पैरों में भारीपन हो सकता है वेरिकोज वेन्स का संकेत : अध्ययन

पैरों में ठंड और भारीपन से वेरिकोज वेन्स की संभावना अधिक: शोध

03:01 AM Apr 16, 2025 IST | IANS

पैरों में ठंड और भारीपन से वेरिकोज वेन्स की संभावना अधिक: शोध

एक अध्ययन के अनुसार, पैरों में ठंड और भारीपन महसूस होना वेरिकोज वेन्स का संकेत हो सकता है। वेरिकोज वेन्स में नसें उभरकर सूज जाती हैं और यह समस्या 2% से 30% वयस्कों में देखी जाती है। ताइवान की चुंग शान मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि पैरों में ठंड और भारीपन महसूस करने वाले लोगों में वेरिकोज वेन्स की संभावना अधिक होती है। यह समस्या 2 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वयस्कों में देखी गई है, और महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा होती है। इसके लक्षणों में पैरों में भारीपन, दर्द, जलन या धड़कन जैसा महसूस होना, खुजली, बेचैनी, सूजन, पैरों में ऐंठन, गंभीर मामलों में घाव या अल्सर भी हो सकते हैं।

एक अध्ययन के अनुसार, अगर आपके पैर बहुत ठंडे रहते हैं और उनमें भारीपन महसूस होता है तो इसका कारण नसों का फूलना हो सकता है, जिसमें मेडिकल भाषा में वेरीकोज वेन्स कहते हैं। वेरिकोज वेन्स यानी पैरों में उभरी हुई और सूजी हुई नसें।

Advertisement

वेरिकोज वेन्स तब होती हैं जब पैरों की नसें ठीक से काम नहीं कर पाती हैं। ये समस्या सुपरफिशियल, डीप और परफोरेटर वेन्स में भी हो सकती है। यह समस्या 2 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वयस्कों में देखी गई है, और महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा होती है।

इसके लक्षणों में पैरों में भारीपन, दर्द, जलन या धड़कन जैसा महसूस होना, खुजली, बेचैनी, सूजन, पैरों में ऐंठन, गंभीर मामलों में घाव या अल्सर भी हो सकते हैं। ताइवान की चुंग शान मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि ज्यादा ठंड लगना भी इसका एक अहम लक्षण हो सकता है, लेकिन इसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

ओपन हार्ट जर्नल में पब्लिश अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड अधिक लगती है, उनमें नॉर्मल लोगों के मुकाबले वेरिकोज वेन्स होने की संभावना 49% से 89% तक ज्यादा होती है। यह भी पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड और भारीपन दोनों महसूस होते हैं, उनमें वेरिकोज वेन्स की संभावना और भी अधिक होती है।

जिन लोगों का काम लंबे समय तक खड़े रहने वाला होता है, उन्हें वेरिकोज वेन्स होने का खतरा 45% ज्यादा होता है।

यूनिवर्सिटी की टीम से युंग-पो लियाव ने अपने लेख में कहा, “हमारी स्टडी में पैरों के निचले हिस्से में ठंड के प्रति मध्यम से गंभीर स्तर की ज्यादा संवेदनशीलता देखी गई है, जिसे अब तक वेरिकोज वेन्स से जुड़े एक निजी अनुभव के तौर पर कम आंका गया है।”

30 से 70 वर्ष के 8,782 लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया गया। इनमें से 676 लोगों को मध्यम या गंभीर वेरिकोज वेन्स थी। उनसे पूछा गया था कि उन्हें पैरों में ठंड कितनी लगती है और उनके पैरों में कितना भारीपन महसूस होता है।

Advertisement
Next Article