ड्रोन अटैक के बाद यूक्रेन ने रूस के साथ खेला बड़ा गेम! 1100 सैनिकों को किया ढेर
यूक्रेन का दावा: 1100 रूसी सैनिकों को किया ढेर
यूक्रेन ने रूस पर सबसे बड़े ड्रोन हमले के बाद दावा किया कि उसने 1100 रूसी सैनिकों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा, यूक्रेन ने 12 रूसी लड़ाकू विमानों और 7 टैंकों को भी नष्ट किया। युद्ध की शुरुआत से अब तक लगभग 9,90,800 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। रूस के हमलों में 7 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई है।
Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ सबसे बड़े ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन ने फिर से बड़ा दावा किया है. यूक्रेन के जनरल स्टाफ के अनुसार, बीते 24 घंटे में उसकी सेना ने 1100 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इन सैनिकों की अधिकांश संख्या कुर्स्क और सुमी क्षेत्रों में मारी गई है. यूक्रेनी सेना का यह भी कहना है कि युद्ध की शुरुआत से अब तक रूस के लगभग 9,90,800 सैनिकों को ढेर किया जा चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन यूक्रेन ने रूस के 12 लड़ाकू विमानों को भी नष्ट किया है. इसके अलावा 7 रूसी टैंक भी यूक्रेनी हमलों में तबाह कर दिए गए. अब तक यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने कुल 384 रूसी विमानों को खत्म किया है. दूसरी ओर, रूस की ओर से किए गए हमलों में 7 यूक्रेनी नागरिकों की मौत की जानकारी सामने आई है. हालांकि, यूक्रेन ने अपने सैनिकों के हताहत होने की संख्या सार्वजनिक नहीं की है.
शांति वार्ता असफल, फिर भड़की लड़ाई
2 जून को तुर्किए के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच एक शांति बैठक हुई थी. लेकिन यूक्रेन ने रूस द्वारा दिए गए प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया, जिसके चलते वार्ता बेनतीजा रही. इस विफलता के बाद दोनों देशों के बीच फिर से सैन्य संघर्ष तेज हो गया है.
यूक्रेन का बड़ा ड्रोन अटैक
1 जून को यूक्रेन ने 117 ड्रोन के जरिए रूस के भीतर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस हमले में यूक्रेनी सेना ने रूस के 40 विमानों को तबाह कर दिया. युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक यह यूक्रेन का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है.
कौन था जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर अब्दुल ऐजाज? जिसकी रहस्यमयी तरीके से हुई मौत
यूक्रेन की अमेरिका से मदद की उम्मीद
रूस पर ताबड़तोड़ हमलों के बाद यूक्रेन ने अब अमेरिका से समर्थन की उम्मीद जताई है. खबरों के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सेना प्रमुख को अमेरिका भेजा है. इससे पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि यूक्रेन ने अमेरिका को बिना सूचित किए रूस पर हमला किया, जिससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए थे. अब यूक्रेन की कोशिश है कि अमेरिका को विश्वास में लेकर रणनीतिक समर्थन हासिल किया जाए.