'तुर्की का हाथ तो नहीं..', Ahmedabad Flight Crash पर बाबा रामदेव का बड़ा दावा
क्या तुर्की की एजेंसी जिम्मेदार? रामदेव ने उठाए सवाल
अहमदाबाद विमान हादसे में बाबा रामदेव ने तुर्की की साजिश का दावा किया है। उन्होंने कहा कि विमान के रखरखाव का काम तुर्की की एजेंसी करती थी, जिससे साजिश की आशंका है। भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नजर रखनी होगी। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे में हाई लेवल की जांच होगी। सवाल है कि उड़ान भरने से पहले जब सभी विमानों की जांच करवाई जाती है तो ऐसे में एयर इंडिया की फ्लाइट भीषण हादसे का शिकार कैसे हो गया? इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने इस हादसे को साजिश बताया है। उन्होंने इस घटना को तुर्की से जोड़ा है.
बाबा रामदेव ने क्या कहा?
बता दें कि अहमदाबाद में 12 जून को दोपहर 1:30 बजे के आसपास एयर इंडिया का विमान लंदन के लिए उड़ान भरा लेकिन कुछ पलों में मेडिकल कॉलेज से टकड़ा गया कर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। वहीं इतना बड़ा हादसा होने के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। बाबा रामदेव ने साजिश की आशंका भी जाहिर की है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि कहीं तुर्की में तो इसकी साजिश नहीं रची गई। तुर्की ऐसा कर के कहीं दुश्मनी तो नहीं निकाली है।
तुर्की की एजेंसी करती है विमान के रखरखाव
शनिवार को मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, “मुझे पता चला है कि विमान के रखरखाव और सेवा का काम तुर्की की एक एजेंसी करती थी। भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नज़र रखनी होगी। उस एजेंसी की साजिश की आशंका है। भारत को ऐसे संवेदनशील मामलों में विदेशी कंपनियों के हस्तक्षेप को रोकना होगा।”
ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की का बहिष्कार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जिसके विरोध में तुर्की सामने आकर पाकिस्तान को समर्थन दिया और अपनी यारी जारी रखी। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्की का भी बायकॉट किया। इसलिए अनुमान है कि कहीं तुर्की ने तो इसका बदला नहीं लिया है।
NEET UG 2025: देखें टॉप-10 टॉपर्स का रिजल्ट, पिछले साल कैसे रहे थे नतीजे?