Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली मेयर चुनाव से पीछे हटी AAP, क्या है फैसले की वजह

आप ने क्यों छोड़ा दिल्ली मेयर चुनाव, जानिए पूरी कहानी

08:04 AM Apr 21, 2025 IST | Aishwarya Raj

आप ने क्यों छोड़ा दिल्ली मेयर चुनाव, जानिए पूरी कहानी

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव से हटने का फैसला किया है। आतिशी ने बीजेपी पर एमसीडी चुनावों में हेराफेरी का आरोप लगाया और कहा कि अब आप निगम में मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। बीजेपी ने राजा इकबाल सिंह और जय भगवान यादव को उम्मीदवार बनाया है, जिससे उनकी जीत तय मानी जा रही है। बीजेपी का कहना है कि अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार बन चुकी है, और विकास को गति मिलेगी।

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि वह दिल्ली में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी अब अपनी ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर जनता से किए वादे पूरे करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी चुनावों में काफी हेराफेरी की, लेकिन फिर भी हार गई। अब लगातार पार्षदों को तोड़ने की राजनीति हो रही है, इसलिए आप ने यह फैसला लिया है। एमसीडी चुनाव 25 अप्रैल को होने हैं और आप के इस फैसले से बीजेपी के मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है।

आप बोलेगी अब एमसीडी में विपक्ष की आवाज़

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी अब निगम में मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और दिल्ली की जनता के हितों की रक्षा करती रहेगी। उन्होंने बीजेपी पर एमसीडी चुनावों के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डों के परिसीमन में भी बड़ी धांधली की गई थी। इसके बावजूद जनता ने बीजेपी को नकार दिया और आप को चुना। लेकिन चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने पार्षदों को तोड़ने का खेल शुरू कर दिया, जिससे लोकतंत्र की भावना को ठेस पहुंची है। इसलिए आप ने लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए मेयर पद की रेस से खुद को अलग रखा है।

आम आदमी पार्टी ने Delhi Assembly में तीन प्रमुख पदों पर की नियुक्तियां

ये है चुनाव ना लड़ने की वजह

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को एमसीडी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। राजा इकबाल सिंह को मेयर पद और जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी की ताकत अब एमसीडी में 119 पार्षदों तक पहुंच चुकी है, क्योंकि बीते कुछ महीनों में कई आप पार्षदों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके साथ ही एमसीडी में नामित सांसद और विधायक भी वोट डाल सकते हैं, जिससे बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। बीजेपी का कहना है कि अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार बन चुकी है, और विकास को गति मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article