Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने मिलकर बढ़ाई चयनकर्ताओं की मुश्किलें

संजू सैमसन ने मौका मिलते ही उसका फायदा उठाया, वहीं दीपक हुड्डा एक नए विकल्प के रूप में उभर चुके हैं. इशान किशन और दिनेश कार्तिक निरंतर रुप से अच्छा खेले जा रहे है.

04:35 PM Jun 29, 2022 IST | Desk Team

संजू सैमसन ने मौका मिलते ही उसका फायदा उठाया, वहीं दीपक हुड्डा एक नए विकल्प के रूप में उभर चुके हैं. इशान किशन और दिनेश कार्तिक निरंतर रुप से अच्छा खेले जा रहे है.

भारत और आयरलैंड की टी-20 सिरीज के बाद भारतीय टीम के चयनकर्ता परेशानियों का सामना करने को मजबूर हो जाएंगे. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया हैं, उससे ये साफ हो गया है कि चेतन शर्मा की अगुआई में बैठने वाली चयन समिति के सामने विकल्प ज्यादा हो गए है. 
Advertisement
संजू सैमसन ने मौका मिलते ही उसका फायदा उठाया, वहीं दीपक हुड्डा एक नए विकल्प के रूप में उभर चुके हैं. इशान किशन और दिनेश कार्तिक निरंतर रुप से अच्छा खेले जा रहे है. ऐसे में कौन टीम के अंदर होगा और कौन बाहर, ये तय कर पाना काफी मुश्किल निर्णय है. 
ओपनिंग में भारत के पास कई विकल्प है. जिसमें सबसे ऊपर नाम आता है कप्तान रोहित शर्मा का और इनकी जगह खाली होने के भी ना के बराबर चान्सेज है. दूसरा जो नाम आता है, वो है के. एल राहुल, जो फिलहाल अपने इलाज के लिए जर्मनी गए हुए हैं.
सबसे बड़ी बात है कि दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त टीम से जुड़े हुए नहीं है. ओपनिंग जोड़ी के लिए इसके इलावा इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन भी हैं. मिडिल ऑडर में विराट कोहली की जगह कोई भी खिलाड़ी नहीं ले सकता है. श्रेयस अय्यर, सुर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दीक पांड्या, दिनेश कार्तिक भी टीम के लिए लगातार अच्छा कर रहे है. ऐसे में टीम ऑलराउंडर के तौर पर वेंकटेश अय्यर को भी मौका देना चाह रहा है. 
भारत की बॉलिंग लाइन-अप भी काफी लंबी है. भुवी, बुमराह, शमी के अलावा जो गेंदबाज उभर रहे हैं, उनके नाम है अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, हर्षल पटेल. और खास बात यह है कि सभी अच्छी लय में है. उमरान मलिक थोड़े महंगे साबित हुए आयरलैंड दौरे पर, लेकिन उनके स्पेशल टैलेंट को देखते हुए  चयनकर्ता उन्हें और भी मौका दे सकते है. 
स्पिन गेंदबाज की बात कर लें तो चहल, अश्विन, अक्षर, कुलदीप जैसे खास गेंदबाज है भारत के पास. लेकिन किसे मिलेगा आगे खेलने का मौका, ये देखने वाली बात होगी. 
अक्षर और अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी  भी कर लेते हैं. लेकिन चहल के तेज दिमाग के आगे विपक्षी के छक्के छुट जाते हैं. वहीं धोनी के राज में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी खुब विकेट चटकाया है.
Advertisement
Next Article