Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का होने जा रहा है हॉलीवुड में डेब्यू

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के बाद जैकलीन फर्नांडीज अपना हॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है।जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पेज पर अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ (Tell it like a Woman) के बारे में जानकारी दी । जैकलीन ने इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है ।

02:48 PM Jul 09, 2022 IST | Desk Team

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के बाद जैकलीन फर्नांडीज अपना हॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है।जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पेज पर अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ (Tell it like a Woman) के बारे में जानकारी दी । जैकलीन ने इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है ।

बॉलीवुड की कई हसीनाओं के सिर पर हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का खुमार सा चढ़ा हुआ है
  प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद हॉलीवुड में भी अपने काम के
दम पर एक खास जगह बनाई । प्रियंका की तरह ही दीपिका पादुकोण भी ऐसी एक्ट्रेस में
शुमार रही जिन्होंने फिल्म ‘
XXX :  Return of
Xander Cage’
 से अपना हॉलीवुड में
डेब्यू किया । हाल ही में आलिया ने भी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर ली और
अब इस लिस्ट में एक और बॉलीवुड हसीना का नाम शामिल हो गया है ।

 

 

Advertisement

आलिया भट्ट इन
दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है । आलिया ने अपनी
पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (
Heart Of Stone) की शूटिंग लंदन में पूरी कर ली है। आलिया की इस फिल्म को
रिलीज में अभी वक्त है , लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन
फर्नांडिस हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है ।

जैकलीन फर्नांडिस
ने हाल ही में इंस्टाग्राम पेज पर अपनी
पहली हॉलीवुड फिल्म
टेल इट लाइक अ
वुमन
‘ (Tell it like a Womanके बारे में जानकारी दी ।  जैकलीन ने इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है । इस तस्वीर में जैकलीन के साथ मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे,
जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डेन जैसे कई नामी हॉलीवुड
कलाकार दिखाई दे रहे है। जैकलीन ने
पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- टेल इट लाइक अ वुमनकी पूरी टीम के साथ इस असाधारण प्रयास का हिस्सा बनकर मुझे
बहुत गर्व महसूस हो रहा है।  दुनिया के
विभिन्न हिस्सों से
8 महिला निर्देशकों
द्वारा निर्देशित यह एक बेहद खास संकलन। मुझे इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनाने के
लिए थैंक्यू लीना यादव
, जिन्होंने मेरे
भाग का निर्देशन किया । मेरे निर्माताओं को भी बहुत शुक्रिया
, जो इस अविश्वसनीय फिल्म के पीछे मजबूती से खड़े
हैं. इसे देखने के लिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती.




जैकलीन की इस
पोस्ट से तो साफ है कि जैकलीन अपनी पहली हॉलीवुड
फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित है । जैकलीन को अपने ऊपर बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि
उन्हें आठ महिला फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्देशित 
हॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका
मिल रहा है । आलिया के बाद जैकलीन का हॉलीवुड में डेब्यू करना वाकई गर्व करने की
बात है । जैकलीन की पहली हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर तो सामने आ गया है । अब देखना यह
है कि उनकी यह फिल्म कब रिलीज होती है और कब तमाम दर्शक और उनके फैंस इस फिल्म को देख
पाते है। 


बॉलीवुड एक्ट्रेस
जैकलीन फर्नांडीज अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म से पहले भी काफी सुर्खियों में बनी हुई
थी । हाल में ही जैकलीन का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था । एक्ट्रेस का
नाम इस तरह से मनी लॉन्ड्रिंग केस में आने से फिलहाल इस वक्त तो 
उनके करियर पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है । जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड में शानदार फिल्में करने
के बाद अब हॉलीवुड में डेब्यू करने को पूरी तरह से तैयार है ।
 

Advertisement
Next Article