For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नहीं होगी पाकिस्तान से बात, सिंधु जल संधि फिलहाल स्थगित: MEA प्रवक्ता

आतंकवाद के कारण सिंधु जल संधि स्थगित

04:51 AM May 29, 2025 IST | Aishwarya Raj

आतंकवाद के कारण सिंधु जल संधि स्थगित

नहीं होगी पाकिस्तान से बात  सिंधु जल संधि फिलहाल स्थगित  mea प्रवक्ता

भारत ने स्पष्ट किया कि सिंधु जल संधि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने तक स्थगित रहेगी। विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री शरीफ़ की बातचीत की इच्छा पर यह प्रतिक्रिया दी।

भारत ने गुरुवार को दो टूक शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि सिंधु जल संधि तब तक प्रभाव में नहीं लाई जाएगी, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह और स्थायी रूप से खत्म नहीं करता। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने यह बयान उस समय दिया जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने सिंधु जल समझौते को लेकर भारत के साथ बातचीत की पेशकश की थी। जायसवाल ने साफ कहा कि भारत की प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा है और जब तक पाकिस्तान अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए होने से नहीं रोकता, तब तक भारत ऐसे किसी समझौते को आगे नहीं बढ़ाएगा। यह बयान एक बार फिर भारत की उस नीति को रेखांकित करता है जिसमें वह स्पष्ट रूप से आतंकवाद और कूटनीति को एक साथ चलने से इनकार करता आया है।

पाकिस्तान के बयान के बाद भारत की प्रतिक्रिया

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक बयान में कहा था कि वे सिंधु जल संधि को लेकर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। इसी के जवाब में भारत ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन से चल रहे आतंकवादी ढांचों को खत्म नहीं करता, तब तक किसी भी प्रकार की बातचीत या संधि को दोबारा लागू नहीं किया जाएगा।

MEA का सख्त रुख

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा,”जहां तक सिंधु जल संधि का सवाल है, यह तब तक निलंबन में रहेगी जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय तरीके से सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करना बंद नहीं करता।” यह बयान इस बात का संकेत है कि भारत अब केवल बयानों से संतुष्ट नहीं होगा, बल्कि वह ठोस कार्रवाई की मांग करता है।

भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को रौंद डाला

भारत का रुख क्यों है सख्त?

भारत लंबे समय से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है। उरी, पठानकोट, पुलवामा जैसे हमलों के बाद भारत ने कई बार पाकिस्तान को चेतावनी दी है। अब सिंधु जल संधि जैसी अहम समझौतों पर भी भारत सख्ती दिखा रहा है। यह रुख दर्शाता है कि भारत अब रणनीतिक संसाधनों को भी कूटनीतिक दबाव के रूप में इस्तेमाल करने को तैयार है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×