For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ, राजनीति में आने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं : निशांत कुमार

नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ…

11:28 AM Feb 21, 2025 IST | Shera Rajput

नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ…

नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ  राजनीति में आने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं   निशांत कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं।

तेजस्वी यादव के बयान पर निशांत की प्रतिक्रिया

शुक्रवार को पटना हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान, जब निशांत कुमार से तेजस्वी यादव के उस बयान पर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को थका हुआ और अस्वस्थ बताया था, तो निशांत ने स्पष्ट किया, “पिताजी शत-प्रतिशत स्वस्थ हैं। उन्होंने हमेशा बिहार के लिए अच्छा काम किया है।”

उन्होंने बिहार की जनता से नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की और कहा कि राज्य में अब तक हुए अच्छे कार्यों को ध्यान में रखते हुए फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बननी चाहिए।

राजनीति में आने को लेकर चुप्पी

राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर निशांत कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने केवल इतना कहा, “बिहार में चुनाव है, पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि हमारी अपील है कि फिर से राजग की सरकार बने और पिता जी मुख्यमंत्री बनें।”

राजनीति में आने की अटकलें

गौरतलब है कि निशांत कुमार के जदयू में शामिल होने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि वे सक्रिय राजनीति में कदम रखें, लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता इन अटकलों को खारिज करते रहे हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी उनके राजनीति में आने की चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन अब तक उन्होंने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

क्या निशांत कुमार राजनीति में कदम रखेंगे?

उनकी चुप्पी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या वे बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे या फिर अभी इन अटकलों को विराम देंगे। फिलहाल, उनकी प्राथमिकता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×