नीतीश ने पटना में ‘बिहार दिवस’ समारोह का उद्घाटन किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का यहां उद्घाटन किया।
03:19 AM Mar 23, 2022 IST | Desk Team
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का यहां उद्घाटन किया।
Advertisement
बिहार के गौरव का अहसास
रंग-बिरंगी रोशनी के बीच बने आकर्षक स्टाल और तमाम तरह की झांकियां लोगों को बिहार के गौरव का अहसास करा रही हैं।नीतीश ने ऐतिहासिक पटना के गांधी मैदान में ‘बिहार दिवस’ समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के समृद्धशाली अतीत, स्वतंत्रता के बाद आए ठहराव और समाज, अर्थव्यवस्था तथा पर्यावरण के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में चर्चा की।
बिहार दिवस जल जीवन हरियाली थीम पर मनाया जा रहा है
इस बार बिहार दिवस जल जीवन हरियाली थीम पर मनाया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में शाम को कैलाश खेर सहित कई अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बिहार में पहली बार करीब 500 ड्रोन का शो होगा.
इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
नीतीश ने कलकत्ता प्रसिडेंसी से अलग होने और 1912 में राज्य के निर्माण को याद किया। उन्होंने उस भूमि के अतीत को याद किया जो शक्तिशाली मौर्य वंश के लिए सत्ता का केन्द्र थी और जहां चाणक्य जैसे दार्शनिकों तथा आर्यभट्ट जैसे गणितज्ञों ने अपना योगदान दिया था।
उन्होंने यह भी कहा कि यहां जैन तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ था और बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसके अलावा इस भूमि में हिंदू, मुस्लिम और सिख धर्मों के कई पवित्र तीर्थस्थल है।
Advertisement