For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को लगी गंभीर चोट, मैदान पर खून से लथपथ

खुशदिल शाह का कैच लेने के प्रयास में रचिन रविंद्र घायल

02:46 AM Feb 09, 2025 IST | Darshna Khudania

खुशदिल शाह का कैच लेने के प्रयास में रचिन रविंद्र घायल

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को लगी गंभीर चोट  मैदान पर खून से लथपथ

शनिवार को न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान काफी गंभीर चोट लग गई। पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के दौरान जब रचिन बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खुशदिल शाह की कैच लेने का प्रयास कर रहे थे तब गेंद सीधा उनके मुँह पर जा कर लगी। यह हादसा 38वें ओवर के दौरान हुआ जब खुशदिल ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर स्वीप किया, जहाँ रविंद्र कैच पकड़ने के लिए तैयार थे। लेकिन लाइट्स की वजह से गेंद छूट गई और सीधा उनके मुँह पर जा लगी।

रचिन उसी वक्त मैदान पर गिर पड़े और उनके सर से खून बहने लगा। जभी फील्ड पर मेडिकल टीम पहुंची और उन्हें मैदान से बाहर ले गई। जब उन्हें मैदान से बाहर ले जाया जा रहा था तो उनका चेहर तौलिए से ढका हुआ था। खुशदिल तो अपनी विकेट गंवाने से बच गए लेकिन रचिन के घायल होने से पूरा स्टेडियम काफी चौक गया था।

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी कर कुल 330 रन बनाए थे। ग्लेन फिलिप्स ने शतक जड़ा था वही मिचेल सेंटनर ने तीन चटकाए, जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने ट्राई-नेशंस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रन से हरा दिया। फिलिप्स ने 74 गेंदों में 106 रन जड़े थे, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। वही डेरिल मिशेल ने भी 81 रनों की अहम पारी खेली और केन विलियमसन ने 58 रन बनाए। ब्रेसवेल ने भी 23 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेज़बान टीम 47.5 ओवर में महज़ 252 रनों पर ऑल-आउट हो गई।

न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर फिलिप्स की शानदार पारी से काफी प्रभावित हुए, जिनकी वजह से कीवी टीम एक मज़बूत स्कोर खड़ा कर पाई। मैच के बाद सेंटनर ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “ग्लेन की शानदार पारी और ब्रेसवेल के साथ उनकी साझेदारी ने हमें जरूरी गति प्रदान की। हम एक समय 280-300 के आसपास के स्कोर की ओर देख रहे थे। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें 330 के स्कोर तक ले जाने के लिए ग्लेन की विशेष पारी की जरूरत थी।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×